करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के खेतों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आज सुबह आसपास के लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो गई है. पुलिस ने शव को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एनडीआरआई के खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ देखा गया था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. करनाल में युवक की संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी पवन ने बताया कि पुलिस को एनडीआरआई डेयरी के गार्ड ने इसकी सूचना दी थी कि एनडीआरआई डेयरी के खेतों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है.
पढ़ें : भिवानी में खेत से मिला युवक का शव, गले में मिली रस्सी लेकिन नहीं हो पाई शिनाख्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक युवक का शव ज्वार के खेतों में पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी. जब पुलिस ने आसपास जांच शुरू की तो मृतक युवक की टी-शर्ट पास ही के एक सफेदे के पेड़ पर टंगी हुई मिली. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष है. युवक हादसे का शिकार हुआ है या उसकी हत्या की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ें : करनाल में यूपी के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, ईद के दिन से था लापता
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भिजवा दिया है. यहां शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में पहचान के लिए रखा जाएगा. बावजूद इसके मृतक की पहचान नहीं होती है तो 72 घंटे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा और नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के लिए जिले के अन्य पुलिस थानों को भी इस संबंध में सूचना दी है जिससे मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा सके.