करनाल: बड़सत गांव करनाल में युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़सत गांव करनाल में 28 साल का कृष्ण कुमार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. परिवार वालों की तरफ से उसके ऊपर निगरानी भी रखी जा रही थी.
इस बीच युवक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने जब युवक के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. पता चला कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन में परिजन उसको पीएचसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवार से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार अविवाहित था.
जिसकी उम्र 28 साल थी. कृष्ण गांव में ही अंडों की रेहड़ी लगाता था. लेकिन उससे उसका गुजर-बसर सही से नहीं चल रहा था. जिसके चलते वो मानसिक तनाव में आ गया था. उसी के चलते कृष्ण ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया. पुलिस ने कृष्ण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक परिजनों ने किसी पर भी हत्या या रंजिश की आशंका नहीं जताई है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों से फिलहाल पूछताछ जारी है.