करनाल: शहर के मदन पुर गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार की 5 से 6 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
बता दें कि रात के समय करीब 5 से 6 व्यक्ति दुकान पर आए और कृष्ण कुमार से मारपीट करने लग गए. उन्होंने कहा कि वे लोग नशे में थे और नशा तस्करी का कारोबार भी करते हैं. इस हमले में कृष्ण कुमार को गहरी चोटें आई थी, जिसे गम्भीर हालात में कृष्ण को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
कृष्ण के परिजनों ने बताया कि इस मामले की पुलिस को जानकारी दे दी गई है, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस जांच अधिकारी एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कृष्ण कुमार पर कुछ शरारती लोगों ने हमला किया है जिसकी सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और साक्ष्यों की तलाश में जुट गए.
ये भी पढ़ें- हिसारः जरा सी कहासुनी पर पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस सारे मामले का संज्ञान लेकर एवं मौके का मुआयना कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले भी कृष्ण कुमार के साथ उन शरारती तत्वों द्वारा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इस बार हमले में उन्होंने कृष्ण कुमार को जान से ही मार दिया है.