करनाल: शुक्रवार को तरावड़ी कस्बे से एक लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में कुछ युवक एक लड़के को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर इस जांच की और युवक की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंदर सिंह ने बताया की तरावड़ी में एक लड़का लड़की की दोस्ती होने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की बड़ी बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने बताया कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.