करनाल: जिले के निसिंग कस्बे में बस स्टैंड के पीछे सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से बनाया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 'मौत का कुआं' बनते जा रहे हैं. यहां शुक्रवार को हुए हादसे में 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. करनाल में युवक डूबने की खबर मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई और प्लांट के आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची निसिंग पुलिस थाना करनाल की टीम ने गोताखोर को बुलाकर सर्च अभियान चलाया और युवक के शव को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम प्रदीप पुत्र सुभाष है, जो निसिंग कस्बे के वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है. करनाल में हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. एक व्यक्ति ने डूबते हुए युवक का सिर देखा तो वह उसे बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन तालाब के गहरा होने के कारण वह युवक को बाहर नहीं निकाल सका. इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें : हरियाणा में दिल्ली जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की बस नहर में गिरी, 40 यात्री घायल
गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि उनको निसिंग में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी. वह निसिंग के आस-पास ही था, इस पर वह मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान चलाया. गोताखोर ने 15 मिनट में युवक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया. परगट सिंह ने बताया कि तालाब बहुत ज्यादा गहरा है और तालाब के अंदर लगाई गई ईंटें भी इस तरह लगाई गई हैं, जिससे अगर कोई भी व्यक्ति या जानवर इसके अंदर गिर जाता है तो उसकी जान बचना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को तालाब पर सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग बनानी चाहिए.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ये पोंड अनुपयोगी हैं. जिला प्रशासन को इन्हें किसी गांव या कृषि वाले क्षेत्र में बनाना चाहिए था ताकि इस पानी का प्रयोग हो सके. निसिंग शहर के पास यहां करीब 6 तालाब हैं, जिसमें पहले भी करीब 4 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पहले भी इस बारे में कई बार अवगत कराया था कि इन तालाब के चारों तरफ रेलिंग या दीवार बनाई जाए ताकि यहां दुर्घटना नहीं हो सके.
पढ़ें : सोनीपत में बेखौफ बदमाश! बाइक सवार स्नेचर ने छीनी महिला की 2 लाख की चेन, देखिए वीडियो
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इन तलाब की जगह पर पार्क बनाने के लिए कई बार कहा गया था, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो. लोगों का कहना है कि सरकार के विकास कार्य जनता की भलाई के लिए होते हैं लेकिन यहां के तालाब मौत का कुआं बनते जा रहे हैं. यहां कई बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले महीने भी इस तालाब में एक लड़के की डूबने से मौत हो गई थी.
वहीं निसिंग पुलिस थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, वहीं जिला प्रशासन से भी अपील की जाएगी कि इन तालाबों पर सुरक्षा के प्रबंध किए जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना यहां ना हो.