ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही बहन को ट्रक ने कुचला, महिला की बेटी की भी हुई मौत - karnal Rakshabandhan road accident

रक्षाबंधन के दिन जहां हर ओर खुशियां छाई रही, वहीं एक फौजी के घर में मातम छा गया (Rakshabandhan road accident death). छुट्टी पर घर आया फौजी अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने ससुराल पानीपत जा रहा था जहां उनकी पत्नी को अपने भाई के राखी बांधनी थी, लेकिन बीच रास्ते में ही ये परिवार हादसे का शिकार हो गया.

Rakshabandhan road accident death
रक्षाबंधन हादसा मौत
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 3:40 PM IST

करनाल: राखी के त्योहार पर भाई को राखी बांधने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करके एक बहन अपनी बेटी और अपने पति के साथ (Rakshabandhan road accident death) अपने घर पानीपत जा रही थी. इस उम्मीद के साथ की भाई खुश हो जाएगा, लेकिन क्या मालूम था कि राखी के त्योहार का दिन उनके लिए सबसे काला दिन साबित होगा. बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी, और उनकी 4 साल की बेटी यूपी के शामली से पानीपत आ रहे थे.

ये परिवार जब रास्ते में था तो घरौंडा के बड़सत गांव के पास एक ट्रक चालक ने बाइक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. इस हादसे में मां, बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. महिला का पति योगेंद्र सीमा सुरक्षा बल का जवान है. बड़सत गांव से पानीपत की दूरी कुछ ही किलोमीटर की बची थी, घर आने वाला था, बहन अपने भाई से मिलने को उत्सुक थी, लेकिन एक हादसे ने भाई की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने से पहले ही सब खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें- हादसों का शनिवार! नूंह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि फिलहाल महिला और उसकी 4 साल की बेटी गगन का पोस्टमार्टम हो रहा है. ट्रक को कब्जे में लिया है, वहीं ट्रक चालक फरार है. जिस महिला की मौत हुई है उसका पति योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं, वो सीमा सुरक्षा बल में जवान हैं और उनकी सिक्किम पोस्टिंग थी. कुछ दिन पहले ही 1 महीने की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए घर आए थे. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

करनाल: राखी के त्योहार पर भाई को राखी बांधने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करके एक बहन अपनी बेटी और अपने पति के साथ (Rakshabandhan road accident death) अपने घर पानीपत जा रही थी. इस उम्मीद के साथ की भाई खुश हो जाएगा, लेकिन क्या मालूम था कि राखी के त्योहार का दिन उनके लिए सबसे काला दिन साबित होगा. बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी, और उनकी 4 साल की बेटी यूपी के शामली से पानीपत आ रहे थे.

ये परिवार जब रास्ते में था तो घरौंडा के बड़सत गांव के पास एक ट्रक चालक ने बाइक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. इस हादसे में मां, बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. महिला का पति योगेंद्र सीमा सुरक्षा बल का जवान है. बड़सत गांव से पानीपत की दूरी कुछ ही किलोमीटर की बची थी, घर आने वाला था, बहन अपने भाई से मिलने को उत्सुक थी, लेकिन एक हादसे ने भाई की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने से पहले ही सब खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें- हादसों का शनिवार! नूंह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि फिलहाल महिला और उसकी 4 साल की बेटी गगन का पोस्टमार्टम हो रहा है. ट्रक को कब्जे में लिया है, वहीं ट्रक चालक फरार है. जिस महिला की मौत हुई है उसका पति योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं, वो सीमा सुरक्षा बल में जवान हैं और उनकी सिक्किम पोस्टिंग थी. कुछ दिन पहले ही 1 महीने की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए घर आए थे. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.