करनाल: जिले के गांव रिंडल में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला को परेशान करने का आरोप लगाया है. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष थी. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल में महिला को लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की है. करनाल में आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम चरणजीत है, जो अंबाला के निहारसी गांव की रहने वाली थी. महिला की शादी करीब 14 वर्ष पहले चरणजीत सिंह निवासी गांव रिंडल से हुई थी. मृतक महिला के 2 बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी है. बताया जा रहा है कि चरणजीत का पति पिछले कई वर्षों से विदेश में रह रहे हैं.
पढ़ें : करनाल में युवक ने की आत्महत्या, तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
विवाहिता के चाचा ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल में चरणजीत के जेठ के लड़के उनकी बेटी को परेशान करते थे. जिसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या करने जैसा गंभीर कदम उठाया है. उनकी बेटी ने इस बारे में उन्हें कई बार बताया था कि उनके जेठ के लड़के उनको छोटी-छोटी बातों के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. जिसके चलते उसका ससुराल में रहने का दिल नहीं करता है.
उन्होंने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनकी बेटी इस कदर परेशान है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाएगी. वहीं कुंजपुरा पुलिस थाना करनाल के प्रभारी मनोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रिंडल में महिला ने आत्महत्या की है. ससुराल पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जब महिला को सुबह करीब 5 बजे गंभीर हालत में देखा तो उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : करनाल में डंपर चालक ने सुपरवाइजर को कुचला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं पुलिस के द्वारा मृतक महिला के मायके वालों को फोन करके बुलाया गया. मृतक महिला के मायके वालों की तरफ से ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.