करनाल: जिला करनाल के इंद्री स्थित गोदाम में मिक्सचर मशीन की चपेट में आने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. पुलिस इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी बीना मजदूरी करती थी. इंद्री स्थित गोदाम में फ्लोर फर्श और गेट का निर्माण कार्य चल रहा. महिला मजदूर बीना पिछले काफ़ी समय से यहां मजदूरी का कार्य कर रही थी. शनिवार को मजदूर मिक्सचर मशीन से मसाला बना रहे थे. इस दौरान मजदूर बीना की साड़ी अचानक मशीन में फंस गई. जिसके कारण महिला मशीन की चपेट में आ गई. उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. डायल 112 की गाड़ी व क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाया और जांच के लिए भिजवा दिया. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि यह एक दुर्घटना है. जिसमें महिला की मिक्सचर मशीन की चपेट में आने मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी बीना 5-6 साल से मजदूरी का काम कर रही थी. आज मजदूर मशीन से मसाला तैयार कर रहे थे. इस दौरान महिला मजदूर मशीन की चपेट में आ गई. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया. पुलिस ने कहा कि वहां पर मौजूद लोगों के ज्ञान के आधार पर मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.