करनाल: करनाल का गांव जटपुरा के पास नहर में एक महिला का शव तैरता मिला है. राहगीरों ने जब महिला के शव को नहर के पानी में तैरता हुआ देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव जटपुरा के पास नहर में महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया था. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और थाना क्षेत्र पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद सदर पुलिस थाना करनाल के प्रभारी व डीएसपी करनाल नायब सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें : नहर से मिला 19 साल के युवक का शव, परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
महिला ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था. महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है. डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जटपुरा के पास नहर में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखारों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें : पानीपत के गांव ऊंटला की नहर में मिला शव
महिला की नहीं हो पाई शिनाख्त: शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया जाएगा. वहीं आसपास के पुलिस थानों को भी महिला की पहचान करने के लिए इस बारे में सूचना दी गई है. अगर 72 घंटे के अंदर मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाती है तो उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे है. पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है.