करनाल: थाना घरौंडा की टीम द्वारा ब्लैकमेल करके रुपये मांगने व रुपये ना देने पर झूठे केस में फसांने की धमकी देने वाली महिला को 50 हजार रुपये लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार ने थाना घरौंडा में एक शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि उसने सुमन पत्नी राजू वासी रामनगर घरौंडा को चार/पांच महीने पहले अपने एक जानकार के यहां घरेलू काम करने के लिये लगवाया था. जहां पर इस महिला ने कुछ तो दिन सही से काम किया, लेकिन बाद में किसी वजह से उसको काम से हटा दिया था.
इसके बाद से वह महिला बार-बार मजबूरी होने की बात कहकर शिकायतकर्ता से रुपये मांगने लगी. एक दो बार तो शिकायतकर्ता ने थोड़े बहुत रुपये दे दिये, लेकिन महिला द्वारा बार-बार रुपये मांगने पर उसने रुपये देने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगी. महिला ने 50 हजार रुपये नहीं देने पर उसे अपने साथ छेड़छाड़ करने व रेप करने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
इसके बाद शिकायतकर्ता जितेन्द्र उपरोक्त के ब्यान पर इस संबंध में उपरोक्त महिला के खिलाफ थाना घरौंडा में दिनांक 08.03.2022 को धारा 384, 389, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. तफ्तीश के दौरान कल दिनांक 10 मार्च को महिला पुलिस टीम के सहयोग से आरोपी महिला सुमन को पुरानी अनाज मण्डी घरौंडा में स्थित शिकायतकर्ता की दुकान से शिकायतकर्ता से ब्लैकमेल करके 50 हजार रुपये लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. महिला के कब्जे से वही 50 हजार रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में महिला द्वारा भी उपरोक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूल किया गया. जिसके बाद महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP