करनाल: जिले की अनाज मंडी में गेहूं खरीद का काम ठप होता दिखाई दे रहा है. बता दें कि इंद्री की अनाज मंडी में बारदाना ना मिलने के चलते डीएफसी विभाग के अधिकारियों ने गेहूं की खरीद करने से मना कर दिया है. जिससे आढ़तियों और किसानों में काफी रोष है.
बता दें कि बारदाना ना मिलने के चलते किसान और आढ़तियों में काफी रोष पनप रहा है. इंद्री की अनाज मंडी में किसानों का गेहूं खुले में सड़कों पर पड़ा हुआ है. जिससे मंडी में पूरी तरह जाम लग गया है. किसानों ने बताया कि मंडी में बारदाने की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. किसानों ने बताया कि अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
किसानों ने बताया कि अनाज मंडी में दो दिन खरीद बंद की गई थी. जिससे कि बारदाना आढ़तियों को मिल सके और लिफ्टिंग का काम सुचारू रूप से चल सके और आने वाले दिनों में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. लेकिन अभी तक यह समस्या बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: गेहूं खरीद में गड़बड़ी का वीडियो वायरल, किसान मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी
आढ़ती एसोसिएशन और किसानों ने बताया कि अगर इस समस्या का समाधान जल्दी नहीं हुआ तो आढ़ती एसोसिएशन और किसान सड़क जाम करेंगे. उन्होंने बताया कि कई सालों से यह समस्या नहीं थी. लेकिन इस साल आढ़ती और किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी की अनाज मंडी में गेहूं लेकर जा रहे हैं तो ये खबर पढ़ लीजिए
इंद्री मंडी प्रशासन का कहना है कि बारदाना की समस्या का मामला संज्ञान में आया है. डीएफएससी विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं. मंडी प्रशासन का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रशासन की तरफ से डीएफएससी विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.