करनालः विशाल जुड के गिरफ्तारी का मुद्दा इस समय ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में भी बना हुआ है. वहीं हरियाणा में भी पिछले कई दिनों से लगातार विशाल जुड की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सोमवार को भी करनाल में सभी धर्मों के लोगो ने एकजुट होकर विशाल जुड की रिहाई की मांग को लेकर धर्मशाला रोड से सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर गांधी चौक तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली. उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है.
बता दें करनाल के कलहेड़ी गांव के रहने वाला विशाल जुड ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार हुआ है और फिलहाल वो जेल में बन्द है. विशाल पर आरोप है कि उसने वहां लोगों के साथ मारपीट की है और धार्मिक भावना भड़काई है. वहीं उसके पक्ष से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि उसने तिरंगे का अपमान होने से बचाया और जो लोग झंडे का विरोध कर रहे थे उनका विरोध किया था. अब हरियाणा भर में यह मुद्दा काफी गरमाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः यूपी धर्म परिवर्तन रैकेट से जुड़े गुरुग्राम के तार! उमर गौतम पर मूक-बधिर के धर्म परिवर्तन का आरोप
पिछले दिनों भी विशाल जुड के परिजनों ने समाज के लोगो के साथ मिलकर करनाल से सांसद संजय भटिया से मिलकर अपनी बात रखी थी. जिसके बाद सांसद ने उन्हें हर सम्भव मदद करने का वादा किया था. सोमवार को भी सर्व समाज के लोगो ने केंद्र सरकार से विशाल जुड की जल्द से जल्द रिहाई करवाने के मामले में जल्द संज्ञान लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः अंबाला में गुरुद्वारा के पाठी को मुंह काला कर गांव में घुमाया, महिलाओं से छेड़खानी का आरोप