ETV Bharat / state

प्यार की सजाः पीटा, जूतों का हार पहनाया, मुंह काला किया और कर पूरे गांव में घुमाया - जूतों का हार पहनाया

तुगलकों की तुगलकी में भी ऐसे तमतमाते तुर्रम खां नहीं रहे होंगे. जैसे करनाल के गांव दनियालपुर में सड़क पर खुद को पूरे समाज का ठेकेदार मानने वाले ये लफंगे चल रहे हैं.ये 21वीं सदी के नये भारत की एकदम नई तस्वीरें हैं. जहां कमजोरों को पकड़ लेना और कानून हाथ में लेना जैसे आम हो गया है.

ये कैसा समाज और कैसे उसके ठेकेदार हैं ?
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 3:06 PM IST

करनालः सीएम सिटी करनाल के एक गांव में कुछ लोगों ने प्यार करने वाले दो लोगों की सजा खुद ही सुना दी. अपने तुगलकी फरमान को जारी करते हुए पंचायत ने युवक और गांव की एक बहू को प्यार करने की सजा देते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं गांव वालों ने दोनों के साथ मारपीट भी की और मुंह काला कर दिया.

ये कैसा समाज और कैसे उसके ठेकेदार हैं ? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव की बहू और दो बच्चों की मां गांव के ही एक युवक से प्यार करने लगी. इसके चलते वो 15 दिन पहले घर से भाग गए थे. बुधवार को वे करनाल में पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें गांव ले आया गया. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों के साथ गाली-गलौच, बदसलूकी और मारपीट भी की. इस दौरान लोगों ने उनकी वीडियो भी बनाई, जिसमें कुछ युवक उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अब लड़के पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

लड़की पक्ष ने भी किया 'तुगलकी फरमान' का फेवर
पूरे गांव के साथ-साथ लड़का पक्ष भी इसका विरोध कर रहा है. लड़की का परिवार इसके फेवर में है. उनका कहना है कि लड़का-लड़की का जो संबंध था उसके चलते ही ये सब कुछ किया गया. एक्स सरपंच के घर में पंचायत हुई जिसमें ये तुगलकी फरमान सुनाया गया. बता दें कि लड़का और लड़की को गांव निकाला दे दिया गया है.

'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
वहीं डीएसपी राजीव ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही प्रबंधक थाना सदर ने मामले की छानबीन की और पीड़ितों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

करनालः सीएम सिटी करनाल के एक गांव में कुछ लोगों ने प्यार करने वाले दो लोगों की सजा खुद ही सुना दी. अपने तुगलकी फरमान को जारी करते हुए पंचायत ने युवक और गांव की एक बहू को प्यार करने की सजा देते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं गांव वालों ने दोनों के साथ मारपीट भी की और मुंह काला कर दिया.

ये कैसा समाज और कैसे उसके ठेकेदार हैं ? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव की बहू और दो बच्चों की मां गांव के ही एक युवक से प्यार करने लगी. इसके चलते वो 15 दिन पहले घर से भाग गए थे. बुधवार को वे करनाल में पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें गांव ले आया गया. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों के साथ गाली-गलौच, बदसलूकी और मारपीट भी की. इस दौरान लोगों ने उनकी वीडियो भी बनाई, जिसमें कुछ युवक उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अब लड़के पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

लड़की पक्ष ने भी किया 'तुगलकी फरमान' का फेवर
पूरे गांव के साथ-साथ लड़का पक्ष भी इसका विरोध कर रहा है. लड़की का परिवार इसके फेवर में है. उनका कहना है कि लड़का-लड़की का जो संबंध था उसके चलते ही ये सब कुछ किया गया. एक्स सरपंच के घर में पंचायत हुई जिसमें ये तुगलकी फरमान सुनाया गया. बता दें कि लड़का और लड़की को गांव निकाला दे दिया गया है.

'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
वहीं डीएसपी राजीव ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही प्रबंधक थाना सदर ने मामले की छानबीन की और पीड़ितों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:
CM सिटी करनाल में पंचायत की हिटलरी , लड़का और लड़की का मुँह काला कर जूतों का हार डाल मारते पीटते घुमाया गांव के चारो और , करनाल के गांव दनियालपुर का मामला , पुराने समय में कभी होता था ऐसा जो आज 21 वी सदी में प्यार करने वाले लड़का और लड़की को खुद गांव वालो ने कानून को हाथ में लेते हुए दोनों को दी ऐसी सजा, मामले का पुलिस के संज्ञान में आते ही पीड़ित लड़के के व्यान पर किया 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज।


Body:हरियाणा के करनाल के दनियालपुर गांव ने पुराने जमाने की तरह तुगलकी फरमान जारी करते हुए लड़का लड़की को जहां गांव निकाला कर दिया वहीं पंचायत बुलाकर पंचायत में लड़का लड़की को लाकर काफी जलील किया गया। उनको मारा पीटा गया , उनके गले में जूतों के हार डालकर उनका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया गया , जिसके बाद यह लाइव वीडियो जारी हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

लड़का-लड़की जिनका अवैध संबंध था गांव के लोगों को पता चला तो गाँव के पूर्व सरपंच जीता के घर पंचायत हुई जिसके बीच में उनको बुलाया गया। पंचायत में ही उनको मारा पीटा गया और इस तरह का फरमान सुनाया गया कि आगे आने वाली गांव की युवा पीढ़ी को एक सबक मिल पाए ,लेकिन कहीं ना कहीं कानून को इस कदर अपने हाथ में लिया गया लाइव वीडियो में आप देख सकते हैं। लड़का लड़की के गले में जूतों का हार डाला हुआ है गांव के युवाओं को मारते पीटते हुए मुंह काला करके पूरे गांव में घुमा रहे हैं सवाल बड़ा गंभीर है कि 21वीं सदी में हम पहुंच चुके हैं लेकिन अभी कई साल पहले जो लोग गाँवों में किया करते थे वह गांवों में आज भी जारी है। सबसे बड़ा सवाल खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल का यह गांव दनियालपुर जहां पर पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया गांव के लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और लड़का लड़की को सुना डाली एक सजा।

Conclusion:वीओ - पूरे गांव में इसका जहां विरोध एक पक्ष कर रहा है वहीं दूसरा लड़की परिवार का पक्ष इसके फेवर में है उनका कहना है कि लड़का लड़की का जो अवैध संबंध था उसके चलते ही यह सब कुछ किया गया। एक्स सरपंच के घर में पंचायत हुई जिसमें यह तुगलकी फरमान सुनाया गया। लड़का और लड़की को गांव निकाला दे दिया गया है।

वीओ - डीएसपी राजीव ने बताया कि मामले का संज्ञान में आते ही प्रबंधक थाना सदर ने मामले की छानबीन की व पीड़ितों का पता लगाया और पीड़ित सुनील की शिकायत पर थाना सदर करनाल में मुकदमा नंबर 894/21-08-19 धारा 147,149,323,365,342,377,506,509 व आईटी एक्ट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक करनाल राजीव कुमार ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के संबंध में संज्ञान लेते मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है यदि किसी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वे पुलिस से संपर्क करें न कि कानून को अपने हाथ में ले। कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बाईट - पीड़ित सुनील

बाईट - लड़के के पिता - धीरा राम - (पगड़ी पहने व दाढ़ी वाला )

बाईट - लड़के के चाचा - सुल्तान

बाईट - मौजूदा सरपंच के परिवार से - सुभाष - ( सोफे पर बैठे हुए नीली कमीज पहने हुए )

बाईट - पूर्व सरपंच जिसके घर पंचायत हुई ( जीता )

बाईट - डीएसपी - राजीव
Last Updated : Aug 22, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.