करनालः मौसम में हो रहे बदलाव के कारण वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से (Viral fever patients in Karnal) फैल रहा है. जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 1700 के लगभग मरीज वायरल बुखार के पहुंच रहे हैं. इससे पहले यह संख्या 1000 से 1300 तक थी. इनमें लगभग 300 के लगभग मरीज वायरल बुखार के होते हैं. सीएचसी में भी काफी संख्या में वायरल बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. करनाल नागरिक अस्पताल (civil hospital karnal) के सीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के प्रति लापरवाही बरतने से बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.
मौसमी व संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. सुबह आठ बजे से ही जिला अस्पताल की ओपीडी (paitent in karnal hospital) में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. इनमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग वायरल बुखार का इलाज कराने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को वायरल बुखार अपनी चपेट में ले रहा है. वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों की सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कतारें लग रही हैं.
सीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने बताया की बच्चों में वायरल बुखार का मुख्य लक्ष्ण सर्दी, गले में दर्द, चिड़चिड़ापन, खांसी, तेज बुखार, शरीर में ऐंठन होना है. अभी जितने भी बच्चे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, सभी में लगभग इस तरह के लक्ष्ण मिल रहे हैं. उन्होंने लोगों को बदल रहे मौसम में सावधान रहने के लिये कहा है, ताकि बीमारियों से बचा जा सके. बता दें कि, मौसम में बदलाव के कारण जहां वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है वहीं डेंगू के मामले भी (dengu case in karnal) सामने आने लगे हैं. रविवार को करनाल में 1 दिन में डेंगू के 7 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर, समय पर पहुंचने के लिए लगाई 3 किमी की दौड़