करनाल: गांव छोड़कर आईजी दफ्तर के बाहर करनाल के स्टोंडी गांव के एक समुदाय के लोगों ने डेरा डाल दिया है. राशन और सिलेंडर लेकर गांव वालों ने आईजी दफ्तर के बाहर ही खाना बनाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि मामला रविदास जयंती मनाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. 25 फरवरी को जयंती मनाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया और विवाद बाद में बढ़ गया. पुलिस ने दोनों पक्षो के लोगों पर केस दर्ज किया है, लेकिन एक गुट के लोग शुक्रवार को बर्तन और राशन उठाकर आईजी दफ्तर पहुंच गए और दूसरे गुट की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके पास सबूत हैं. पुलिस जबरदस्ती उनके बच्चों को घरों से उठा रही है और दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही ग्रामीणों ने ये भी कहा कि जबतक न्याय नहीं मिलेगा वो यहां से हिलने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़िए: करनाल में श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई संत गुरु रविदास जयंती, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने की शिरकत
सदर थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज किया है. जांच और बातचीत के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने में बुलाया था, लेकिन इससे पहले वो करनाल आईजी कार्यालय पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को समझाकर वापस भेजने की कोशिश की जा रही है.