करनाल: हरियाणा में सब्जी और फलों के दाम जारी कर दिए गए हैं. रविवार को जारी दाम में अदरक, मशरूम और भिंडी के दाम आसमान छूते नजर आए. वहीं आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना की तरह ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल है. सब्जियों के घटते-बढ़ते दामों से आम लोगों की जेब पर इसका सीधी असर पड़ता है. माना जा रहा है कि मौसम में बदलाव होने की वजह से भी सब्जियों के दामों में घटा-बढ़ी होती रहती है. बाजारों में आवक कम होने से भी सब्जियों के दामों में उछाल और गिरावट देखी जाती है.
खासकर हरी सब्जियां बाजारों में बेतरतीब नजर आती है. हरी सब्जियों को विक्रेता को जितनी जल्दी हो सके बेचना पड़ता है क्योंकि हरी सब्जियों के खराब होने की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए इसमें भी महंगाई और गिरावट का असर देखा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं आज के क्या हैं करनाल में मंडी भाव-
यह भी पढ़ें-Vegetables Price in Haryana: सब्जियों ने दी राहत, फल हुए महंगे, जानिए आज क्या है हरियाणा में मंडी भाव
सर्दियों के मौसम में मौसमी फलों की मांग बढ़ जाती है. जैसे कि अमरूद एक मौसमी फल है और सर्दियों में इसे काफी पसंद भी किया जाता है. इसलिए मंडी में इसकी मांग बढ़ जाती है. इसके साथ ही केला, सेब, संतरा समेत तमाम फलों की बिक्री काफी हो रही है. हरियाणा में फलों की कीमत भी रोजाना बदल रही है. ताजा जारी भाव के मुताबिक सेब, अनार, काल अंगूर 120 रुपये किलो बिक रहे हैं तो वहीं अंगूर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है. चलिए जानते हैं फलों की मंडी में क्या हैं ताजा फलों के दाम-