करनाल: यूपी पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बीएसपी विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लेकर जा रही है. रोपड़ से बांदा का सफर करीब 900 किलोमीटर का है. इस दौरान यूपी पुलिस का काफिला लगभग तीन बजकर दस मिनट पर हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया.
यूपी पुलिस के काफिले में काले रंग की दो एस्कॉर्ट गाड़ियां सबसे आगे थी, जिसके बाद सफेद रंग की एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी को बैठाया गया है. सुरक्षा के मध्यनजर एंबुलेंस के फ्रंट शीशे को छोड़ कर सभी शीशों को सफेद रंग के कपड़े से ढका गया है.
ये भी पढ़िए: मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से निकली उत्तर प्रदेश पुलिस
बता दें कि मंगलवार सुबह यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल पहुंची थी. रोपड़ जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया. करीब दो बजे यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल के गेट नंबर 2 से बाहर निकली. मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में बैठाया गया है, उसके आसपास पुलिस की 8 गाड़ियां चल रही हैं.
UP में मुख्तार के खिलाफ दर्ज हैं 52 मुकदमे
उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, उसके गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है.