करनाल: हरियाणा के करनाल के मॉडल टाउन स्थित पीजी में रह रहे 22 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. युवक उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव जीजोला का रहने वाला था. युवक पिछले लगभग एक महीना पहले करनाल के मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में बीएएमएस की ट्रेनिंग करने के लिए करनाल आया था. जहां वह एक पीजी के कमरा नंबर-8 में रह रहा था.
युवक की मौत के कारणों का खुलासा भी नहीं हो पाया है. आसपास के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने मौके से पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और युवक के फोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में मुझे माफ कर दो मैसेज क्यों किया था.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक साजिद की उम्र लगभग 22 वर्ष है. साजिद मौत से पहले व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज डाला था, जिसमें उसने लिखा था कि मुझे माफ कर दो. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवक के साथ उसके कमरे में उसके दो अन्य साथी भी रहते थे जो मौत के समय मौके पर मौजूद नहीं थे. मृतक युवक के पास दो मोबाइल फोन है जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ताकि उनकी जांच की जा सके. वहीं, एक-दो दिन पहले ही युवक ने अपने परिवार वालों से फोन करके एक बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांजेक्शन करवाई थी. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है, इतनी बड़ी रकम की जरूरत इसको कैसे पड़ गई.
मृतक युवक के परिजनों के अनुसार उन्हें दोपहर लगभग 1:30 बजे पुलिस द्वारा मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने युवक को मृत पाया. परिजनों का कहना है कि परिवार में युवक के साथ कोई भी परेशानी वाली बात नहीं हुई. ट्रेनिंग के दौरान 1 महीने में करीब दो तीन बार घर भी आया और अब करनाल वापस आकर उसने खुदकुशी कर ली.
पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक मॉडल टाउन स्थित जेपीजी में रहता था. जहां उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस युवक के रूममेट से भी पूछताछ करेगी और साथ ही जिस हॉस्पिटल में वह ट्रेनिंग कर रहा था, वहां के स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी. ताकि उसके मौत के कारणों का पता लग सके.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, 1800 रुपये लोन की किश्त न भर पाने के कारण था परेशान