करनाल: रविवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेले का विधिवत समापन हो गया. मेले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता किसानों को इनाम देकर सम्मानित किया. वहीं मेंले में हरियाणा के मुर्रा नस्ल के पशुओं का जलवा रहा.
पशुओं को कैटवॉक करते देख केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान उनके कायल हो गए. जिसके बाद स्टेज से उतरकर पशुओं के बारे में जानकारी ली.
कैटवॉक में रोहतक के मुर्रा नस्ल का बुल बादल ने सभी को पछाड़ कर नंबर वन बना. इस संबंध में बुल बादल के मालिक सुरेंद्र ने कहा कि वह दूसरी बार किसी मेले में आया है और इस बार उसे प्रथम स्थान मिला है. उसने कहा कि वह बुल बादल का सीमन भी तैयार करा रहा है. जिससे सभी किसानों के पास अच्छी नस्ल की दूध देने वाली भैंसे हों.
वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि डेयरी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इससे किसानों की आय दो गुना किया जा सकता है. उन्होने कहा कि हमारी सरकार किसानों को अच्छी नस्ल के सीमन उपलब्ध करा रही है. जिससे उनका दूध उत्पादन दो गुना हो जाए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम पशु पालन के जरिए ही किसानों की आय दो गुनी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम जमीन को दो गुना नहीं कर सकते लेकिन जिसके पास दो भैंस हैं. उसे चार जरूर कर सकते हैं. जिससे दुग्ध उत्पादन ज्यादा होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री