करनाल: बुधवार को गोली गांव में एक शादी हुई. इस शादी में काफी लोग शामिल हुए. उस शादी में डीजे पर लोग डांस कर रहे थे कि तभी अचानक कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई. बीच बचाव करके मामले को शांत कर लिया गया.
मामूली कहना सुनी में गई जान
थोड़ी देर बाद आरोपी अनिल उर्फ बुद्धि और दूसरे आरोपी सचिन ने बीच बचाव करने वाले लड़के अनिल को गली से थोड़ा दूर बुलाया. जैसे ही अनिल गली से थोड़ा दूर पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
अस्पताल में अनिल ने तोड़ा दम
अनिल वहीं लहूलुहान हो गया और दोनों आरोपी अपने घर भाग गए. कपड़े बदलकर सो गए ताकि किसी को शक ना हो. वहीं लहुलुहान हालत में अनिल को उसका भाई अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया.
गुरुग्राम में कार्यरत था अनिल
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है. मृतक अनिल गुरुग्राम से दो महीने पहले आया था. अब पानीपत के एक होटल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.
ये भी पढ़ें:- पहली बार बजट पेश करेंगे मनोहर लाल, बोले 'अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश'
गांव में पसरा सन्नाटा
अनिल ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. विवाह को लगभग तीन साल हुए हैं. और अपने परिवार के साथ खुश था. लेकिन एक छोटी सी कहासुनी के बाद उनके घर मे मातम पसर गया. छोटी-छोटी बातों को लेकर युवाओं का ये गुस्सा किसी की मौत का कारण बन गया. गांव में इस वारदात के बाद सन्नटा पसरा हुआ है.