करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. तखाना गांव में स्कूल से लौट रहे दो बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. मृतक हिमांशु की उम्र 10 साल और वरुण की उम्र 15 साल थी. बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय दोनों फिसलकर जोहड़ में गिर गये. मृतक हिमांशु चौथी और वरुण 9वीं क्लास का छात्र था.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Karnal: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, गांव तखाना के रहने वाले हिमांशु और वरुण गांव के ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पढ़ते थे. स्कूल की छुट्टी के बाद बरसात तेज हो रही थी. दोनों जोहड़ के रास्ते अपने घर की तरफ आ रहे थे. लेकिन अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनो जोहड़ में गिर गये. नहर में पानी बहुत ज्यादा होने की वजह से वो डूब गए. इस दौरान दोनों बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों का कहना है कि दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नहीं पाए.
ग्रामीणों का कहना है कि जोहड़ के दोनों तरफ रस्सी लगाकर बीच में जाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई नहीं पहुंच पाया. काफी मशक्कत के बाद बच्चों को निकाला गया. ग्रामीण तुरंत दोनों बच्चों को नीलोखेड़ी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बच्चों के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग भी अस्पताल में एकत्रित हो गए. सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें: Rape and Murder in Karnal: होटल में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला घोंटकर की हत्या
फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. उधर गांव तखाना में दो बच्चों की मौत के बाद मातम पसर गया. दोनों बच्चे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. परिजनों ने रोते बिलखते हुए इस हादसे का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है. उन्होंने कहा कि जोहड़ की मिट्टी बेच दी गई. काफी गहराई वाले जोहड़ के निर्माण के लिए कई बार प्रशासन को कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: Flood Alert In Haryana: उफान पर यमुना, पानीपत-फरीदाबाद-करनाल में बाढ़ के हालात, गांव खाली करा रहा है प्रशासन