करनाल: सीआईए-1 की (Anti Auto Theft Team of CIA-1) एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों (Two bike thieves arrested in Karnal) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक (CIA-1 recovered 6 bikes) जब्त की है. सीआईए वन इंचार्ज रोहताश सिंह को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को कैथल-करनाल रोड के मंजूरा बस अड्डे के पास से धर दबोचा. पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी अमन व कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कैथल जिले के रहने वाले हैं. आरोपी जिस बाइक पर सवार थे, वह भी चोरी की बाइक थी.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 5 अन्य बाइक चोरी करना कबूल किया है. पुलिस टीम ने इन बाइक्स को आरोपियों की निशानदेही पर उनके बताए गए स्थान से बरामद किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों से बरामद बाइक कुरुक्षेत्र व कैथल जिले से चोरी की गई थी. इसकी जानकारी पुलिस टीम ने संबंधित थानों को दी है. मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम उन्हें आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर उनकी टीम ने योजनाबद्व तरीके से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
पढ़ें: रेवाड़ी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से बाइक गिरने से 2 लोगों की मौत, 30 फीट ऊपर से रेलवे लाइन पर गिरे
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी अमन और कृष्ण पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अमन को एनडीपीएस मामले में पकड़ा गया था. वहीं, कृष्ण चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. दोनों आरोपी जमानत पर बाहर आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर इनकी अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस चोरी के वाहन खरीदारों की भी पड़ताल में जुटी है. पुलिस दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी.
पढ़ें: रोहतक में बाइक चोरी करके पार्ट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा