ETV Bharat / state

करनाल में पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में की थी लूट - Karnal petrol pump robbery case

करनाल पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से लूटी हुई चीजें भी बरामद कर ली गई हैं. अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Two accused robbed petrol pump arrested in karnal
Two accused robbed petrol pump arrested in karnal
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:13 PM IST

करनाल: बीते 18 सितंबर को पेट्रोल पंप पर हमला कर लूट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 18 सितंबर की रात को पेट्रोल पंप पर नगदी और अन्य सामानों की लूट की थी और फरार हो गए थे. अभी पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि, पकड़े गए आरोपियों ने वारदात के समय पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपये नगद, 2 मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

18 सितम्बर की रात को सेक्टर-9 जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने दो कर्मचारियों के साथ चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर पैसे लूटे थे. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-6 ग्रीन बेल्ट करनाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- भिवानी में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन जारी, महिलाओं को किया जा रहा है जागरुक

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक का नशा करते हैं और उस रात भी उन्होंने स्मैक का नशा किया हुआ था. नशे की हालत में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान पंकज त्यागी के रूप में हुई है जो यूपी के मुजफ्फरनगर जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था और ये हत्या के प्रयास के केस में अंदर था.

आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी हरियाणा और यूपी में करीब 6 मुकदमें लूट व चोरी के केस दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरा आरोपी साजन है, जिस पर करीब 5 मुकदमें चोरी व लूट के दर्ज रजिस्टर हैं. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई डीवीआर, एलईडी स्क्रीन और अन्य उपकरणों को टूटी हालत में बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी.

करनाल: बीते 18 सितंबर को पेट्रोल पंप पर हमला कर लूट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 18 सितंबर की रात को पेट्रोल पंप पर नगदी और अन्य सामानों की लूट की थी और फरार हो गए थे. अभी पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि, पकड़े गए आरोपियों ने वारदात के समय पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपये नगद, 2 मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

18 सितम्बर की रात को सेक्टर-9 जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने दो कर्मचारियों के साथ चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर पैसे लूटे थे. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-6 ग्रीन बेल्ट करनाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- भिवानी में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन जारी, महिलाओं को किया जा रहा है जागरुक

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक का नशा करते हैं और उस रात भी उन्होंने स्मैक का नशा किया हुआ था. नशे की हालत में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान पंकज त्यागी के रूप में हुई है जो यूपी के मुजफ्फरनगर जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था और ये हत्या के प्रयास के केस में अंदर था.

आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी हरियाणा और यूपी में करीब 6 मुकदमें लूट व चोरी के केस दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरा आरोपी साजन है, जिस पर करीब 5 मुकदमें चोरी व लूट के दर्ज रजिस्टर हैं. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई डीवीआर, एलईडी स्क्रीन और अन्य उपकरणों को टूटी हालत में बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.