करनाल: गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करने वाले कर्मचारी प्रेम सिंह के साथ लूट करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि वारदात वाले दिन गैस एजेंसी का कर्मचारी सिलेंडर सप्लाई का काम कर रहा था. विनय गैस एजेंसी से थोड़ी दूरी पर ही गली में बाईक सवार दो बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. बदमाशों ने प्रेम सिंह जानलेवा हमला कर रूपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गये. बैग में करीब 28000 रूपये थे.
घटना के सम्बन्ध में गैस एजेंसी मालिक विनय गोयल के बयान पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले की तफ्तीश करनाल सी.आई.ए.01 को सौंपी गई.
सीआईए निरिक्षक दिपेंद्र सिंह ने एक टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर इस संबंध में कई स्थानों पर दबिश दी गई. इस दौरान सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करनाल सेक्टर 16 से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीआईए इंचार्ज दिपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी स्मैक के नशे के आदी हैं. नशे के आदी होने के कारण उन पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज को उतारने और नशे की पूर्ति करने के लिये उन्होंने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आरोपी गुरमुख पर मोटरसाईकिल चोरी के 4 मुकदमें जिला करनाल में रजिस्टर हैं. जिसमें आरोपी ने अलग-2 जगहों से मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या