करनाल: जिले में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सेक्टर 6 स्थित गुरुद्वारा के पास ट्रॉले और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्राला चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे से बाधित हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला डेड हाउस में भेजा गया. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में दोनों ट्रकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. ट्राला चालक केबिन के अंदर बुरी तरीके से फंस गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पलवल: 3 साल के बेटे को मां से मिलाने ले जा रहा था युवक, सड़क हादसे में दोनों ने खो दी जान
बता दें कि लोगों ने चालक को बाहर निकालने की काफी मशक्कत की. लेकिन दोनों ट्रक बुरी तरीके से फंसे थे. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को साइड कर चालक के शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि थोड़े से रास्ते को कवर करने के लिए ट्राला चालक उल्टी दिशा से गाड़ी चला रहा था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: फसल कटवाने के लिए घर आए युवक की सड़क हादसे में हुई मौत