ETV Bharat / state

गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामला, 4 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड

गगसीना गांव में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के असंध कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

Triple murder case Gagsina Village karnal
Triple murder case Gagsina Village karnal
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:33 PM IST

करनाल: गगसीना गांव में ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपियों को असंध कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड दी है.

बता दें कि गगसीना गांव में 16 दिसंबर को घरौंडा विधानसभा के गगसीना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. इस गांव में बुधवार सुबह खान कुनबा और कृष्ण कुनबा के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ.

गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपियों को 4 दिन की रिमांड

यहां जानें पूरा मामला

इस खूनी संघर्ष में कृष्ण पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है. दरअसल मामला दो साल पुराना है. कृष्ण पक्ष का आरोप है कि खान पक्ष ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इसी कब्जे को छुड़वाने के लिए कई बार दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है, लेकिन पंचायत में जाकर दोनों के बीच काफी बार सुलह हुई. बढ़ते झगड़े की वजह से कई बार पुलिस में इसकी शिकायत गई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

बुधवार सुबह 16 दिसंबर को विवाद तब ज्यादा बढ़ा जब खान पक्ष के लोगों ने विवादित जमीन में दीवार खड़ी कर दी. सूचना मिलते ही कृष्ण पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर दीवार को गिराने पहुंचे. बढ़ते तनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई.

यहां जानें क्या था पूरा मामला- करनाल: जमीन के टुकड़े पर कत्लेआम, तीन की मौत, 2 घायल, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड

आरोप है कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस बीच खान पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर कृष्ण पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. इस केस में 36 नामजद सहित कुल 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से 4 को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया था. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चारों आरोपियों को असंध अदालत में पेश किया गया. जहां से चारों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

करनाल: गगसीना गांव में ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपियों को असंध कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड दी है.

बता दें कि गगसीना गांव में 16 दिसंबर को घरौंडा विधानसभा के गगसीना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. इस गांव में बुधवार सुबह खान कुनबा और कृष्ण कुनबा के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ.

गगसीन गांव में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपियों को 4 दिन की रिमांड

यहां जानें पूरा मामला

इस खूनी संघर्ष में कृष्ण पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है. दरअसल मामला दो साल पुराना है. कृष्ण पक्ष का आरोप है कि खान पक्ष ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इसी कब्जे को छुड़वाने के लिए कई बार दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है, लेकिन पंचायत में जाकर दोनों के बीच काफी बार सुलह हुई. बढ़ते झगड़े की वजह से कई बार पुलिस में इसकी शिकायत गई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

बुधवार सुबह 16 दिसंबर को विवाद तब ज्यादा बढ़ा जब खान पक्ष के लोगों ने विवादित जमीन में दीवार खड़ी कर दी. सूचना मिलते ही कृष्ण पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर दीवार को गिराने पहुंचे. बढ़ते तनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई.

यहां जानें क्या था पूरा मामला- करनाल: जमीन के टुकड़े पर कत्लेआम, तीन की मौत, 2 घायल, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड

आरोप है कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस बीच खान पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर कृष्ण पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. इस केस में 36 नामजद सहित कुल 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से 4 को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया था. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चारों आरोपियों को असंध अदालत में पेश किया गया. जहां से चारों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.