हिसार. हरियाणा में हिसार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने कार से पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर किसी तरह से कार को रोक लिया. चालक कार को रिवर्स कर फरार हो गया. इस दौरान रोड पर भारी भीड़ भड़ाका था. ड्राइवर को काबू करने के लिए पुलिस कर्मी ने कार का शीशा भी तोड़ा. लेकिन ड्राइवर कार समेत फरार हो गया. पूरी घटना रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे अपनी मनमानी कर कानून को ठेंगा दिखा रहा है.
गाड़ी समेत बदमाश फरार: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मी बड़सी गेट पर तैनात थे. इस दौरान वहां एक कार पहुंचती है. कार में युवक सवार थे. युवकों ने चौक पर खड़े पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, फिर वहां से भागने लगे. पुलिस कर्मी गाड़ी के पीछे भागा और आगे जाम लगने की वजह से उन युवकों को गाड़ी वहां पर रोकनी पड़ी. कई पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: वहीं, इस दौरान पुलिसकर्मी ने कार का शीशा तोड़ दिया. इससे पहले की युवक पर पुलिस का हाथ पड़ता, युवक ने कार को बैक गियर में डाला और पीछे भगा ले गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कार का नंबर लेकर उसकी डिटेल निकलवा रही है. साथ ही कार सवार युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस कर्मचारी राकेश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी चालक की पहचान जींद के अनिल नाम से हुई है. कार मालिक व अन्य कार सवार युवकों को पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है. यह मामला हांसी एसपी के संज्ञान में आया है, आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: जोहड़ में डूबने से कार चालक की मौत, घर से महज 50 मीटर दूर हादसा... सीट बेल्ट के कारण निकल नहीं पाया
ये भी पढ़ें: गुंडागर्दी सरेआम! पूर्व विधायक के PSO ने व्यापारी को दी धमकी, आदमपुर व्यापार मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग