करनाल: बीती रात घोघड़ीपुर फाटक के पास पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें से बुधवार को तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. नर्सिंग होम के डॉक्टर के मुताबिक चौथा मरीज भी गंभीर रूप से घायल है.
डॉक्टर के मुताबिक चारों व्यक्ति 100 प्रतिशत जल चुके हैं, तीनों मृतक तामिलनाडु के रहने वाले थे. पूरे मामले में पुलिस फायर वर्क्स पालिसी के मापदंडों को लेकर जांच में जुटी है. फिलहाल पटाखा फैक्ट्री मालिक फरार चल रहा है.
दरअसल बीती रात करनाल के घोघड़ीपुर फाटक के पास बड़ा हादसा को गया था. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया. जिसमें फैक्ट्री की छत और दीवारें टूट गई. फैक्ट्री में काम के रहे तामिलनाडु के रहने वाले 4 कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
मरने वालों की पहचान
- विजय कुमार (25 वर्ष) मुरुगयप्पुरम निवासी
- कुमारासामी (58 वर्ष) विश्वनाथम निवासी
- विजय (22 वर्ष) सिवाकासी निवासी के रूप में हुई है.
जो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है उसकी पहचान पांडी शिवम (28 साल) के रूप में हुई है जो विरूधुंजर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: भादसों शुगर मिल में तोल में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
जिनमें से 1 की रात को ही मौत हो गई और 2 ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. 1 व्यक्ति अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. डॉक्टर के मुताबिक चारों पुलिसकर्मी 100 प्रतिशत जल चुके थे. वहीं डीएसपी जय सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री मालिक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढे़ं- करनाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे
पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस के मुताबिक इस बात को लेकर भी जांच चल रही है कि क्या फैक्ट्री मालिक के पास फायर गुड्स बनाने का लाइसेंस है या नहीं. फैक्ट्री में फायर सेफ्टी को लेकर क्या कदम उठाए गए थे.