करनाल: करनाल में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. दरअसल, फरवरी 2021 में भाखड़ा नहर से बरामद हुए युवक के शव के मामले में पुलिस तीन हत्या आरोपियों को काबू किया है. पुलिस खुलासे के मुताबिक छह नशेड़ियों ने युवक महेंद्र निवासी कांकरोली, डेरा बस्सी की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में करके सूटकेश में रखकर नहर में फेंक दिया था. करीब एक साल बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बीते वर्ष फरवरी माह में जीरकपुर के एक फ्लैट में 6 नशेड़ी दोस्तों ने अपने नशे की लत के चलते अपने एक दोस्त की निर्मम हत्या कर दी थी. करनाल पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक आरोपियों ने पहले 30 वर्षीय महेंद्र की गोली मारकर हत्या की उसके बाद उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसको कई टुकड़ों में बांट दिया. करनाल पुलिस ने फरवरी महीने में चमार खेड़ा गांव करनाल में भाखड़ा नहर से एक सूटकेस में बंद अज्ञात इंसानी धड़ को बरामद किया था.
यह भी पढ़ें-Firing Case in Palwal: होटल में कमरा नहीं मिलने पर बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले की छानबीन में लगी सीआईए टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई और पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले 6 लोगों को तलाश लिया. इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो आरोपी अन्य जेलों में बंद हैं. वहीं इस मामले का एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि तीनों हत्योरोपी दोस्त थे. साथ ही सभी नशे के आदी हैं. फिलहाल करनाल में हत्यारोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.