करनाल: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन शहर में चोरी, डकैती और हत्या हो रही है. ताजा मामला जिले के निसिंग कस्बे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरों ने न सिर्फ हाथ साफ किया बल्कि एटीएम में स्थित गार्ड को गन पॉइंट पर रखकर घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर करनाल कैथल सीमा पर छोड़ा. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है.
एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर
डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि सुबह 2.30 से 3.00 बजे के करीब चोरों ने एटीएम को उखाड़ा और गार्ड को बंधक बनाकर ले गए. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एटीएम दलबीर ने बताया कि मामले की सूचना एटीएम के गार्ड ने घटना के बाद खुद थाने में पहुंच कर दी.
इसे भी पढ़ें: सिरसा: चोरी करके पुलिस को करते थे चैलेंज, एक दिन चोर गिरोह का हो गया पर्दाफाश
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले के सभी साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है. बैंक से भी सारी जानकारी ले ली गई है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
एटीएम मशीन का सपोर्ट थी कमजोर
हालातों को देख देखा जाए तो इस चोरी में बैंक की भी कमी थी. एटीएम मशीन की जो सपोर्ट दी गई थी वह बहुत कमजोर थी, जिसे कोई भी बड़ी आसानी से मशीन को उखाड़ सकता था. वहीं जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से बात कर जानकारी लेनी चाही तो वह मीडिया से बचते दिखाई दिए.