करनाल: रविवार को करनाल में बुजुर्ग दंपति को घर में बंधक बनाकर लूट (Elderly Couple Hostage And Robbed) का मामला सामने आया है. 5 चोर घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. इसके बाद चोरों ने बुजुर्ग दंपति को घर में बंधक बना लिया. जब बुजुर्ग दंपति ने चोरों का विरोध किया तो उन्होंने बुजुर्ग महिला का कान भी काट दिया. इसके बाद चोर घर में रखी नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुजेट में 5 से 6 चोर मकान मे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चोरों के जाने के बाद पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद घायल बुजुर्ग महिला को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए. पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक अलमरी की चाबी लेने के लिए लुटेरों ने उनसे जमकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार, दोनों को पुलिस रिमांड
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुजेट और मौके पर मिले सबूतों को उन्होंने कब्जे में ले लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.