करनाल: शहर के नामी होटल में ठहरे दिल्ली निवासी परिवार के कमरे के लॉकर में रखे 16 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दिल्ली निवासी निशा ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस होटल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचने के साथ ही होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. दिल्ली का यह परिवार करनाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने करनाल का नूर महल होटल में ठहरा हुआ था. पीड़ित परिवार ने करनाल में चोरी की शिकायत करनाल के 32-33 सेक्टर में स्थित पुलिस थाना में दी है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी निशा अपने परिवार के साथ करनाल में एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. उनके रिश्तेदारों की तरफ से यह कार्यक्रम करनाल का नूर महल होटल में आयोजित किया जा रहा था. कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी मेहमानों को नूर महल होटल करनाल में ही ठहराया गया था. निशा 29 अप्रैल को यहां पहुंची थी. इन्हें करीब तीन दिन यहां ठहरना था.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दिन निशा शाम को करीब 7 बजकर 30 मिनट पर अपने कमरे से निकली थी. उसके बाद वह करीब 10 बजे वापस अपने कमरे में गहने लेने गई तो कमरे के अंदर लॉकर में रखे गहने गायब थे. उस समय परिवारिक कार्यक्रम के कारण उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों को नहीं दी हालांकि होटल प्रशासन को उन्होंने इसकी जानकारी जरूर दी थी.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद अगले दिन निशा अपने परिवार के सदस्यों के साथ करनाल के सेक्टर 32-33 पुलिस स्टेशन में पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी रामफल ने कहा कि पुलिस को करनाल के नूर महल होटल में चोरी की शिकायत मिली है. होटल में दिल्ली निवासी निशा के कमरे के अंदर बने हुए लॉकर से करीब 16 लाख रुपए के गहने और कुछ नकदी चोरी हुई है. पीड़ित निशा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस होटल व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं, महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह कमरे से निकली थी. उस समय वहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया था, जिसने मास्क लगा रहा था. यह व्यक्ति कौन था, उसकी भी जांच की जा रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों पर भी चोरी का संदेह जताया जा रहा है. इसको लेकर कार्यक्रम के दौरान मौजूद होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.