करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि करनाल के सेक्टर-7 में ज्वैलर्स जितेंद्र कुमार के घर से करीब एक करोड़ के गहनों की चोरी की वारदात हुई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को दिल्ली से गिरफ्तार किया. जबकि तीसरे आरोपी को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए हैं.
एक करोड़ की चोरी: डीएसपी बीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र ने 20.10.2023 को शिकायतकर्ता जितेंद्र ने अपने घर पर एक नौकर रखा था. जितेंद्र के बेटे ने 26 अक्टूबर की रात को सोते समय अपनी डायमंड रिंग व ब्रेसलेट निकालकर अपने कमरे में ही बेड की दराज में रखे थे. सुबह जब वह उठा तो रिंग व ब्रेसलेट मौके से गायब मिले. डायमंड रिंग 80 लाख रुपए और ब्रेसलेट और घड़ी कि कीमत 17 लाख रुपये थी.
सूरज सर्वेंट नाम से बनाई फर्जी एजेंसी: डीएसपी ने खुलासा किया कि चोरी की घटना से 6 दिन पहले ही जितेंद्र ने दिल्ली की कंपनी से नौकर को हायर किया था. नौकर का नाम विनोद कुमार बताया गया था. जबकि एजेंसी का नाम सूरज सर्वेंट एजेंसी बताया गया था, लेकिन नौकर की कोई वेरिफिकेशन नहीं कराई गई थी और 26 अक्टूबर को नौकर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
वारदात में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार: डीएसपी बीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो 6 दिसंबर को आरोपी विनोद कुमार उर्फ चलचित्र और उसके साथी मोहम्मद जाहिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. 7 दिसंबर को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के कब्जे से गहने बरामद: डीएसपी ने बताया कि सूरज सर्वेंट एजेंसी के नाम से फर्जी एजेंसी बनाई गई थी. तीनों आरोपी अनपढ़ है और पहले दिल्ली की जेल में भी रह चुके हैं. रिमांड के 8वें दिन आरोपियों के कब्जे से चोरी किया सामान(डायमंड ब्रेसलेट, डायमंड रिंग घड़ी) बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से युवक की मौत, परिजनों ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप
ये भी पढ़ें: 80 लाख की चोरी करके सीवर में रह रहा था चोर, एक महीने बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ