करनाल: जिले में घोघड़ीपुर रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री में बीते मंगलवार को आग लग गई थी. बता दें कि इस घटना में 3 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
डीसी ने घटना की जांच सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) को सौंपी है. डीसी ने निर्देश दिए हैं कि घटना की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें. जिससे कि इस मामले में कार्यालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि सहायक आयुक्त के साथ दमकल केंद्र अधिकारी करनाल को बतौर सहायक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें भी आदेश दिए गए हैं कि इस घटना की जांच के लिए आवश्यक सहयोग देना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने बताया कि जांच अधिकारी किसी भी अधिकारी को जांच में सहयोग के लिए शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अंबाला: किसानों के विरोध के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया का कार्यक्रम रद्द
उपायुक्त ने जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस हादसे के साथ-साथ करनाल जिले में अन्य जितनी भी पटाखा फैक्ट्री और भंडारण इकाइयां हैं उनकी भी जांच की जाएगी. ऐसी सभी इकाइयों में नियमानुसार सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है या नहीं यह देखा जाएगा.