ETV Bharat / state

करनाल में रील बनाते हुए महिलाओं को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, भजन गायिका समेत 2 की हुई थी मौत

करनाल पुलिस ने रील बनाने के दौरान 3 महिलाओं को टक्कर मालने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Road Accident in Karnal) कर लिया है. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि एक घायल है. हादसे के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

accident on karnal sai temple road
करनाल में भजन गायिका की मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:41 PM IST

करनाल: थाना सेक्टर 32 पुलिस ने रील बनाने के चक्कर में 3 महिलाओं को कार से कुचलने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 6 पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई बलराज की टीम ने आरोपी अमित अरोड़ा पुत्र अशोक कुमार को कर्ण विहार से पकड़ा है. आरोपी कर्ण विहार के नंगला मेघा हाल गली नंबर 19 का रहने वाला है.

आपको बता दें कि 29 मई की शाम को एक अज्ञात गाड़ी चालक ने संधु कॉलोनी के सामने ग्रीन बेल्ट सेक्टर 6 में तेज रफ्तार कार से सड़क पर सैर कर रही महिलाओं को पीछे से कुचल दिया था. हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. इस घटना में भजन गायिका अंजू साई, पत्नी नवनीत और शशी पावा पत्नी सतीश पावा की मौत हो गई थी. दोनों मृतक महिला सेक्टर 6 की ही रहने वाली थीं. वहीं निशी शेरा पत्नी सतेन्द्र शेरा घटना में घायल हो गई थी.

इस संबंध में शिकातयकर्ता और चश्मदीद महिला निशी शेरा के बयान पर थाना सेक्टर 32/33 में मुकदमा नंबर 274 दर्ज किया गया था. मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात नायब सिंह ने बताया कि मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए टीमें गठित की गई थी. सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गया है.

आरोपी कर्ण विहार में एक मेडिकल स्टोर चलाता है. वारदात वाले दिन वो शराब पीकर कार चला रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वो अपनी कार लेकर सेक्टर-7 मार्केट की तरफ जा रहा था. उसी दौरान उसने कार के शीशे डाउन कर लिए और कार का म्यूजिक तेज कर दिया. इसके बाद वो कार के अंदर से हाथ बाहर निकालकर सेल्फी लेने लगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार महिलाओं को कुचलते हुए निकल गई. आरोपी के कब्जे से दुर्घटना वाली क्षतिग्रस्त गाड़ी बरामद कर ली गई है. अदालत मे पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कार से रील बना रहे युवकों ने 3 महिलाओं को कुचला, भजन गायिका समेत 2 की मौत

करनाल: थाना सेक्टर 32 पुलिस ने रील बनाने के चक्कर में 3 महिलाओं को कार से कुचलने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर 6 पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई बलराज की टीम ने आरोपी अमित अरोड़ा पुत्र अशोक कुमार को कर्ण विहार से पकड़ा है. आरोपी कर्ण विहार के नंगला मेघा हाल गली नंबर 19 का रहने वाला है.

आपको बता दें कि 29 मई की शाम को एक अज्ञात गाड़ी चालक ने संधु कॉलोनी के सामने ग्रीन बेल्ट सेक्टर 6 में तेज रफ्तार कार से सड़क पर सैर कर रही महिलाओं को पीछे से कुचल दिया था. हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. इस घटना में भजन गायिका अंजू साई, पत्नी नवनीत और शशी पावा पत्नी सतीश पावा की मौत हो गई थी. दोनों मृतक महिला सेक्टर 6 की ही रहने वाली थीं. वहीं निशी शेरा पत्नी सतेन्द्र शेरा घटना में घायल हो गई थी.

इस संबंध में शिकातयकर्ता और चश्मदीद महिला निशी शेरा के बयान पर थाना सेक्टर 32/33 में मुकदमा नंबर 274 दर्ज किया गया था. मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात नायब सिंह ने बताया कि मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए टीमें गठित की गई थी. सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गया है.

आरोपी कर्ण विहार में एक मेडिकल स्टोर चलाता है. वारदात वाले दिन वो शराब पीकर कार चला रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वो अपनी कार लेकर सेक्टर-7 मार्केट की तरफ जा रहा था. उसी दौरान उसने कार के शीशे डाउन कर लिए और कार का म्यूजिक तेज कर दिया. इसके बाद वो कार के अंदर से हाथ बाहर निकालकर सेल्फी लेने लगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार महिलाओं को कुचलते हुए निकल गई. आरोपी के कब्जे से दुर्घटना वाली क्षतिग्रस्त गाड़ी बरामद कर ली गई है. अदालत मे पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कार से रील बना रहे युवकों ने 3 महिलाओं को कुचला, भजन गायिका समेत 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.