करनाल: करनाल से बीते कल 4 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद (Arrest of Terrorist in Karnal) इसी मामले से संबधित 2 और आतंकियों को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार (Terrorists arrested from Ferozepur of Punjab) किया है. खालिस्तान समर्थक इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद करनाल पुलिस अब हाई अलर्ट पर है. करनाल पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और हर आने जाने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है.
उधर आतंकी साजिश का खुलासा करने के लिए हरियाणा, पंजाब और केंद्रीय जांच एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई को तेज कर दिया है. साजिश के तार किस से जुड़े थे और विस्फोटक व हथियारों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया जाना था, इसकी जानकारी के लिए करनाल पुलिस की टीम आज चारों आरोपियों को पंजाब के चमकौर साहिब और हरियाणा के कई स्थानों पर लेकर गई और सर्च अभियान चलाया.
करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया (SP Karnal Gangaram Poonia) ने बताया कि इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा जिला फिरोजपुर से दो व्यक्तियों आकाशदीप और जशनदीप की गिरफ्तारी की गई है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डिस्टिक सीलिंग प्लान बनाया गया है और आज इसकी रिहर्सल भी की गई.
ये भी पढ़ें: बदमाशों के हौसले बुलंद! गश्त के दौरान पुलिसवाले को ही मार दो गोली