ETV Bharat / state

करनाल: मिड डे मिल को लेकर आपस में भिड़े दो अध्यापक, थाने पहुंच गया मामला - करनाल समाचार

मिड डे मिल को लेकर सरकारी स्कूल में विवाद छिड़ गया. दो अध्यापक मिड डे मिल के खाने को लेकर आपस में भिड़ गए. मामला यहां नहीं थमा, दोनों अध्यापकों ने एक दूसरे की शिकायत पुलिस को दी.

Teachers clash on mid day meal in karnal
Teachers clash on mid day meal in karnal
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 3:29 PM IST

करनाल: स्टौन्डी गांव की प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मिल को लेकर दो अध्यापक आपस में भिड़ गए. पाठशाला के इंचार्ज बहादुर सिंह का आरोप है कि दो माह पहले रविंद्र कुमार को मिड डे मिल का जिम्मा दिया गया था, तभी से भोजन की क्वालिटी खराब आ रही है. बच्चों के लिए मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है.

मिड डे मिल पर आपस में भिड़े अध्यापक

बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने रविंद्र कुमार से सवाल जवाब किए तो उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि रविंद्र कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. रविंद्र कुमार ने कहा कि बीते दो सालों से मिड डे मिल का जिम्मा खुद बहादुर सिंह के पास था. अब विभाग ने उन्हें इंचार्ज बनाया है. उन्होंने मिड डे मिल के राशन में हो रही चोरी को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

मिड डे मिल को लेकर आपस में भिड़े दो अध्यापक, थाने पहुंच गया मामला

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट

थाने पहुंचा मामला

रविंद्र ने आरोप लगाया कि स्कूल हेड मिड डे मिल का इंचार्ज नहीं हो सकता. बावजूद इसके बहादुर सिंह ये चार्ज अपने पास रखना चाहता है. इसलिए उसने साजिश के तहत उसके साथ मारपीट की है. दोनों अध्यापकों ने अपनी-अपनी शिकायतें पुलिस को दी हैं. जांच अधिकारी ने अध्यापकों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

करनाल: स्टौन्डी गांव की प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मिल को लेकर दो अध्यापक आपस में भिड़ गए. पाठशाला के इंचार्ज बहादुर सिंह का आरोप है कि दो माह पहले रविंद्र कुमार को मिड डे मिल का जिम्मा दिया गया था, तभी से भोजन की क्वालिटी खराब आ रही है. बच्चों के लिए मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है.

मिड डे मिल पर आपस में भिड़े अध्यापक

बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने रविंद्र कुमार से सवाल जवाब किए तो उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि रविंद्र कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. रविंद्र कुमार ने कहा कि बीते दो सालों से मिड डे मिल का जिम्मा खुद बहादुर सिंह के पास था. अब विभाग ने उन्हें इंचार्ज बनाया है. उन्होंने मिड डे मिल के राशन में हो रही चोरी को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

मिड डे मिल को लेकर आपस में भिड़े दो अध्यापक, थाने पहुंच गया मामला

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट

थाने पहुंचा मामला

रविंद्र ने आरोप लगाया कि स्कूल हेड मिड डे मिल का इंचार्ज नहीं हो सकता. बावजूद इसके बहादुर सिंह ये चार्ज अपने पास रखना चाहता है. इसलिए उसने साजिश के तहत उसके साथ मारपीट की है. दोनों अध्यापकों ने अपनी-अपनी शिकायतें पुलिस को दी हैं. जांच अधिकारी ने अध्यापकों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:मिड डे मील को लेकर स्टोंडी गाँव की सरकारी पाठशाला में छिड़ा विवाद , स्कूल हैड व मिड डे मील इंचार्ज के बीच विवाद इतना बढ़ा की नौबत
पहुंची मारपीट तक , दोनों अध्यापको की तरफ से मारपीट की शिकायत दी गई पुलिस को, मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने स्कूल में पहुच कर दोनों अध्यापको व पाठशाला के अन्य अध्यापको से की पूछताछ ।
Body:
स्टोंडी गाँव की प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मिल के मुद्दे पर दो अध्यापक आपस में भिड गए . पाठशाला के इंचार्ज बहादुर सिंह का आरोप है कि दो माह पहले रविंदर कुमार को मिड डे मिल का जिम्मा दिया गया था तभी से भोजन की क्वालिटी ख़राब हो रही है . बच्चो के लिए मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है . उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने रविंदर कुमार से सवाल जवाब किये तो उसके साथ मारपीट कर दी . हालाँकि रविंदर कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है . रविंदर कुमार ने कहा कि बीते दो वर्षो से मिड डे मिल का जिम्मा खुद बहादुर सिंह के पास था . अब विभाग ने उन्हें इंचार्ज बनाया है उन्होंने मिड डे मिल के राशन में हो रही चोरी को पूरी तरह से बंद कर दिया है . रविंदर ने आरोप लगाया कि स्कूल हैड मिड डे मिल का इंचार्ज नहीं हो सकता बावजूद इसके बहादुर सिंह यह चार्ज अपने पास रखना चाहता है इसलिए उसने साजिश के तहत उसके साथ मारपीट की है . दोनों अध्यापको ने अपनी अपनी शिकायते पुलिस को दी है . स्कूल में जांच अधिकारी ने अध्यापको के ब्यान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है .

Conclusion:कुल मिला के इस तरह मामलों का पाठशालाओं में होना निदनीय है क्यों कि इस प्रकार के मामलों का सीधे तौर अध्यापको के प्रति बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ता है जो कि नही होना चाहिए ।

बाईट 1 – बहादुर सिंह स्कुल हैड

बाईट 2 – रविंदर कुमार मिड डे मिल इंचार्ज
Last Updated : Feb 11, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.