ETV Bharat / state

करनाल में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: मिल मालिक के खिलाफ FIR, मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा - राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला

करनाल के तरावड़ी में शिव शक्ति राइस मिल की इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलवाया जाएगा.

rice mill building collapse case in karnal
rice mill building collapse case in karnal
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 2:17 PM IST

करनाल: राइस मिल की बिल्डिंग गिरने के मामले में करनाल पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर शिव शक्ति राइस मिल के मालिक रमेश कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. तरावड़ी थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मजदूरों ने एफआईआर में कहा है कि तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल में करीब 250 मजदूर रहते हैं. जो दिन रात लेबर का काम करते हैं. ये लेबर शिफ्ट में काम करती है.

राइस मिल मालिक पर FIR: काम खत्म करने के बाद ये मजदूर राइस मिल के अंदर बनी हुई बिल्डिंग में ही सो जाते हैं. इस बिल्डिंग के पास राइस मिल का पानी छोड़ा जाता है. जहां पर एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है. इस गड्ढे की वजह से बिल्डिंग की दीवार की नींव कमजोर हो गई थी. इसकी शिकायत कई बार राइस मिल के मालिक को दी गई थी, लेकिन उसने मजदूरों की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा कमजोर होकर दीवार टूट गई और ये हादसा हुआ.

मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी राइस मिल हादसे में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा. करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि शिव शक्ति राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं. जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, 20 घायल, जांच के लिए कमेटी गठित

4 मजदूरों की मौत 20 घायल: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब राइस मिल की तीन मंजिला बिल्डिंग अनाचक से गिर गई. इसमें कई मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली. अभी तक इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 20 मजदूर घायल है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिवार को सूचना दे दी गई है. ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

करनाल: राइस मिल की बिल्डिंग गिरने के मामले में करनाल पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर शिव शक्ति राइस मिल के मालिक रमेश कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. तरावड़ी थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मजदूरों ने एफआईआर में कहा है कि तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल में करीब 250 मजदूर रहते हैं. जो दिन रात लेबर का काम करते हैं. ये लेबर शिफ्ट में काम करती है.

राइस मिल मालिक पर FIR: काम खत्म करने के बाद ये मजदूर राइस मिल के अंदर बनी हुई बिल्डिंग में ही सो जाते हैं. इस बिल्डिंग के पास राइस मिल का पानी छोड़ा जाता है. जहां पर एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है. इस गड्ढे की वजह से बिल्डिंग की दीवार की नींव कमजोर हो गई थी. इसकी शिकायत कई बार राइस मिल के मालिक को दी गई थी, लेकिन उसने मजदूरों की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा कमजोर होकर दीवार टूट गई और ये हादसा हुआ.

मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी राइस मिल हादसे में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा. करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि शिव शक्ति राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं. जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, 20 घायल, जांच के लिए कमेटी गठित

4 मजदूरों की मौत 20 घायल: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब राइस मिल की तीन मंजिला बिल्डिंग अनाचक से गिर गई. इसमें कई मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली. अभी तक इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 20 मजदूर घायल है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिवार को सूचना दे दी गई है. ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.