करनाल: कैथल रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव दादूपूर के पास एक टैंकर ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से चालक अदंर ही फंस गया.
बड़ी मशक्कत के बाद चालक को केंबिन से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौक हो चुकी थी. वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: करनालः रेत से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक उतर प्रदेश का रहने वाला था और उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है कि इस हादसे में किसकी लापरवाही थी.