ETV Bharat / state

किसान नेता गुरनाम चढूनी की सरकार से अपील, गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल करें घोषित

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:28 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी (Gurnam Chadhuni) ने गन्ने का मूल्य 450 रुपये क्विंटल (sugarcane at Rs 450 per quintal) करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाती है, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Haryana government should declare rate of sugarcane at Rs 450 per quintal Gurnam Chadhuni
गन्ने का रेट 450 रुपए क्विंटल घोषित करे हरियाणा सरकार-गुरनाम चढूनी

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी (Gurnam Chadhuni) ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (sugarcane at Rs 450 per quintal) करने की मांग की है. उन्होंने मौजूदा पेराई सत्र से ही इसे लागू करने की मांग की. गुरनाम चढूनी पिहोवा हल्के के संधोला गांव में किसानों द्वारा आयोजित सभा में पहुंचे थे. गन्ना किसानों ने उन्हें बताया कि मशीन से कटाई किए गए गन्ने पर लगने वाली काट को सरकार ने बढ़ाकर 7% कर दिया है. जबकि पंजाब में काट केवल 3% है और महाराष्ट्र में यह काट 4.5% है.

गुरनाम चढूनी ने कहा कि गन्ने का मूल्य 362 रुपए प्रति क्विंटल है. जबकि खोई जो चीनी बनाने के बाद वेस्ट के रूप में बचती है, उसका मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल है. इस तरह फसल का मूल्य कम है और वेस्टेज का ज्यादा. गुरनाम चढूनी ने सरकार से मौजूदा पेराई सत्र के लिए सरकार गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (gurnam chadhuni on sugarcane rate) करे. इसके साथ ही काट को 7% से कम करके पंजाब की तर्ज पर 3% करे, ताकि गन्ना किसान घाटे में ना जाए.

पढ़ें: कृषि मंत्री ने भिवानी को दी सौगात, जुई फीडर व जलाशय के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

गुरनाम चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने गन्ना का मूल्य मौजूदा पेराई सत्र में नहीं बढ़ाया तो भाकियू (चढूनी) जनवरी में बड़ा आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. चढूनी ने किसानो को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा.

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी (Gurnam Chadhuni) ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (sugarcane at Rs 450 per quintal) करने की मांग की है. उन्होंने मौजूदा पेराई सत्र से ही इसे लागू करने की मांग की. गुरनाम चढूनी पिहोवा हल्के के संधोला गांव में किसानों द्वारा आयोजित सभा में पहुंचे थे. गन्ना किसानों ने उन्हें बताया कि मशीन से कटाई किए गए गन्ने पर लगने वाली काट को सरकार ने बढ़ाकर 7% कर दिया है. जबकि पंजाब में काट केवल 3% है और महाराष्ट्र में यह काट 4.5% है.

गुरनाम चढूनी ने कहा कि गन्ने का मूल्य 362 रुपए प्रति क्विंटल है. जबकि खोई जो चीनी बनाने के बाद वेस्ट के रूप में बचती है, उसका मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल है. इस तरह फसल का मूल्य कम है और वेस्टेज का ज्यादा. गुरनाम चढूनी ने सरकार से मौजूदा पेराई सत्र के लिए सरकार गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (gurnam chadhuni on sugarcane rate) करे. इसके साथ ही काट को 7% से कम करके पंजाब की तर्ज पर 3% करे, ताकि गन्ना किसान घाटे में ना जाए.

पढ़ें: कृषि मंत्री ने भिवानी को दी सौगात, जुई फीडर व जलाशय के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

गुरनाम चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने गन्ना का मूल्य मौजूदा पेराई सत्र में नहीं बढ़ाया तो भाकियू (चढूनी) जनवरी में बड़ा आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. चढूनी ने किसानो को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.