करनाल: करनाल में चीनी मिल बंद होने के विरोध में गन्ना उत्पादक किसानों ने धरना दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले करनाल में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने एक बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हल्का प्रधान सतीश कलसौरा ने की.
किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
यूनियन के जिला प्रधान यशपाल राणा पहुंचे. बैठक में किसानों ने अपनी मांग को लेकर अपनी नाराजागी जाहिर की. किसानों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कम दामों में बेचनी पड़ रही है फसल
इन किसानों का कहना कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान की बात तो करती है, लेकिन काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी धान की फसल को ओने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.
किसानों ने सरकार से की अपील
इन किसानों ने सरकार से अपील की है कि 19 नम्बर से पहले गन्ना मिल की पिराई का काम सरकार शुरू करवाए, ताकि किसानों का गन्ना सही समय पर बिक सके. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार ने जल्द गन्ना मिल की पिराई शुरू नहीं करवाई तो किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड़ने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी जाने- भिवानी के बाजारों में लौटी रौनक, लोग जमकर कर रहे हैं खरीदारी