करनाल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए करनाल प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है. लॉकडाउन के बाद करनाल एसपी सुरेंद्र भौरिया लगातार जिले के दौरा कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोग अब भी इस मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं.
एसपी सुरेंद्र ने कहा कि जो लोग अब भी बिना वजह घर से बाहर आ रहे हैं उनके खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं और उनके चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी हर जगह जाकर दुकानों को देख रहे हैं कि किन जरूरी चीजों की दुकानें खुली हैं. वहां क्या सोशल डिस्टेन्सिंग को फॉलो किया जा रहा है? जरूरी सामान की किल्लत तो नहीं है?
एसपी ने बताया कि करनाल के सभी बाजार बंद हैं. सड़कें खाली हैं, जरूरत की जगहों पर लोगों को सोशल दूरी बनाने के लिए कहा गया है. एसपी ने कहा कि करनाल की जनता लॉकडाउन का पालन कर रही है. हम लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. एसपी ने उम्मीद जताई कि लोगों का सहयोग ऐसे ही जारी रहेगा.
एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि अभी तक करनाल में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो भी कोई लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा है उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. अभी 90 लोग घर में क्वारेंटाइन हैं. जबकि 20 लोग प्रशासन की तरफ से बनाए गए अस्थायी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
अभी तक करनाल में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. ये जानकारी करनाल के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने दी. उन्होंने बताया कि वो आगे भी ऐसे ही गश्त लगाते रहेंगे. हर जगह नाकेबंदी की गई है. एसपी ने करनाल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बिना किसी वजह घर से बाहर ना निकले. जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले.