ETV Bharat / state

Murder in Karnal: कलयुगी बेटे ने दराती से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

करनाल के मंगलोरा गांव में एक बेटे ने दराती से काटकर अपने की हत्या कर दी. इससे पहले भी मृतक राम मेहर की पत्नी और बेटे ने मारपीट की थी. आखिर एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट क्यों उतार दिया, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे. (Son killed father in Karnal )

Son killed father in Karnal
करनाल में बेटे ने दराती से की पिता की हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 12:44 PM IST

करनाल: करनाल में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गन्ना काटने वाली दराती से काटकर हत्या कर दी. घटना करनाल के मंगलोरा गांव की है जहां पर मामूली विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता को गन्ने काटने वाली दराती से काट कर मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस के द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

'एक साल से परिवार में चल रही थी लड़ाई': जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राम मेहर (उम्र- 50 वर्ष ) है, जो करनाल के मंगलोरा गांव का रहने वाला था. मृतक के भतीजे विपिन ने बताया कि राम मेहर और उसकी पत्नी में करीब एक साल से पारिवारिक झगड़ा चल रहा था. जिसके चलते राम मेहर की पत्नी और उसके बेटे ने उसके साथ पहले भी मारपीट की थी, जिसमें उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी. उस झगड़े के बाद मृतक की पत्नी अपने बड़े बेटे को लेकर अपने मायके चली गई थी. इस दौरान कुछ अपने घर का कुछ सामान लेकर मायके गई थी. विपिन ने बताया कि उसके बाद उसकी चाची 29 मई को ही अपने मायके से अपने बड़े बेटे के साथ ससुराल में आई थी और आने के बाद भी उनके परिवार में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उन्होंने बताया कि लड़ाई-झगड़ा घर के सामान को लेकर ही हुआ करता था.

Son killed father in Karnal
करनाल में बेटे ने दराती से की पिता की हत्या

मृतक राम मेहर की पत्नी का आरोप: मृतक की पत्नी और उसका बेटा राम मेहर पर उसके घर का सामान जैसे सोने के गहने, भैंस, ट्रैक्टर व अन्य सामान को बेचने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन, राम मेहर कहता रहता था कि उसने कोई भी सामान नहीं बेचा बल्कि भैंस को अपनी बहन के यहां यूपी में भेजा है और ट्रैक्टर को वैसे ही किसी को दे रखा है. घर के सामान को वापस लाने के चलते घर में ज्यादा बहस होती रहती थी. जब राम मेहर की पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ अपने मायके चली गई थी, उस दौरान राम मेहर का छोटा बेटा अपने चाचा के घर पर ही रहता था.

बेटे ने दराती से की पिता की हत्या: वहीं, राम मेहर की पत्नी ने कहा कि उसका पति नशा करता है, जिसके चलते घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. नशे के कारण ही उसने करीब एक डेढ़ साल पहले भी उसकी पिटाई की थी, जिसके चलते उसके कान पर काफी चोटें आईं थी. राम मेहर की पत्नी ने कहा कि नशे के कारण ही उसके पति ने घर का सारा सामान बेच दिया है. इसी वजह से घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. राम मेहर की पत्नी ने बताया कि रविवार के दिन भी घर के सामान के बारे में ही राम मेहर से पूछ रहे थे. उस दौरान उसके पति ने उसके और उसके बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बड़े बेटे ने अपने बाप पर गन्ना काटने वाली दराती से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

क्या कहते हैं मधुबन थाना प्रभारी?: मधुबन थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि, पुलिस को करनाल के मंगलोरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति के हत्या की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम आज करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, मृतक राम मेहर की पत्नी और अन्य के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी

करनाल: करनाल में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गन्ना काटने वाली दराती से काटकर हत्या कर दी. घटना करनाल के मंगलोरा गांव की है जहां पर मामूली विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता को गन्ने काटने वाली दराती से काट कर मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, पुलिस के द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

'एक साल से परिवार में चल रही थी लड़ाई': जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राम मेहर (उम्र- 50 वर्ष ) है, जो करनाल के मंगलोरा गांव का रहने वाला था. मृतक के भतीजे विपिन ने बताया कि राम मेहर और उसकी पत्नी में करीब एक साल से पारिवारिक झगड़ा चल रहा था. जिसके चलते राम मेहर की पत्नी और उसके बेटे ने उसके साथ पहले भी मारपीट की थी, जिसमें उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी. उस झगड़े के बाद मृतक की पत्नी अपने बड़े बेटे को लेकर अपने मायके चली गई थी. इस दौरान कुछ अपने घर का कुछ सामान लेकर मायके गई थी. विपिन ने बताया कि उसके बाद उसकी चाची 29 मई को ही अपने मायके से अपने बड़े बेटे के साथ ससुराल में आई थी और आने के बाद भी उनके परिवार में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उन्होंने बताया कि लड़ाई-झगड़ा घर के सामान को लेकर ही हुआ करता था.

Son killed father in Karnal
करनाल में बेटे ने दराती से की पिता की हत्या

मृतक राम मेहर की पत्नी का आरोप: मृतक की पत्नी और उसका बेटा राम मेहर पर उसके घर का सामान जैसे सोने के गहने, भैंस, ट्रैक्टर व अन्य सामान को बेचने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन, राम मेहर कहता रहता था कि उसने कोई भी सामान नहीं बेचा बल्कि भैंस को अपनी बहन के यहां यूपी में भेजा है और ट्रैक्टर को वैसे ही किसी को दे रखा है. घर के सामान को वापस लाने के चलते घर में ज्यादा बहस होती रहती थी. जब राम मेहर की पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ अपने मायके चली गई थी, उस दौरान राम मेहर का छोटा बेटा अपने चाचा के घर पर ही रहता था.

बेटे ने दराती से की पिता की हत्या: वहीं, राम मेहर की पत्नी ने कहा कि उसका पति नशा करता है, जिसके चलते घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. नशे के कारण ही उसने करीब एक डेढ़ साल पहले भी उसकी पिटाई की थी, जिसके चलते उसके कान पर काफी चोटें आईं थी. राम मेहर की पत्नी ने कहा कि नशे के कारण ही उसके पति ने घर का सारा सामान बेच दिया है. इसी वजह से घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. राम मेहर की पत्नी ने बताया कि रविवार के दिन भी घर के सामान के बारे में ही राम मेहर से पूछ रहे थे. उस दौरान उसके पति ने उसके और उसके बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बड़े बेटे ने अपने बाप पर गन्ना काटने वाली दराती से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

क्या कहते हैं मधुबन थाना प्रभारी?: मधुबन थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि, पुलिस को करनाल के मंगलोरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति के हत्या की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम आज करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, मृतक राम मेहर की पत्नी और अन्य के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.