करनाल: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. सरकारों द्वारा भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं अब सामाजिक व धार्मिक संस्थानों ने भी कोरोना जागरुकता अभियान चलाया है.
धार्मिक और सामाजिक संगठन आम लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधान और सचेत कर रहे हैं. सीएम सिटी करनाल स्थित निर्मल कुटिया व घंटाघर चौक पर इन संस्थाओं ने आमजन को नि:शुल्क सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाए.
ये भी पढे़ं- पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
कई संस्थाओं द्वारा ई-रिक्शा चालकों को 500 एमएल सैनिटाइजर बोटल दी गई और उन्हें कहा गया कि वो अपनी रिक्शा में सवारी बैठाने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज करें और वायरस के बारे में जागरूक करें.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि ऐसे मौके पर हम सब को एकजुटता का परिचय देना चाहिए. वहीं अपने देश के मुखिया द्वारा दिए गए संदेश की अनुपालना करते हुए और भी लोगों को जागरूक करना चाहिए.