करनाल: जिला करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू है. जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे. शुक्रवार तक जिले में करीब 8 लाख 5 हजार 774 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों और मंडियों में हुई. जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेंहू की खरीद का काम एक अप्रैल से शुरू किया गया था.
किस विभाग/एजेंसी ने की कितनी खरीद
- खाद्य आपूर्ति विभाग- 4 लाख 18 हजार 159 मीट्रिक टन
- हैफेड- 3 लाख 33 हजार 396 मीट्रिक टन
- भारतीय खाद्य निगम- 95 मीट्रिक टन
- हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन- 54 हजार 124 मीट्रिक टन
ये भी पढ़िए: नौदीप के साथी शिवकुमार की गिरफ्तारी से सवालों में हरियाणा पुलिस, घरवाले बोले- हमें उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा
किस मंडी में कितनी हुई आवक
- असंध में 96947 मीट्रिक टन
- बल्ला में 12222 मीट्रिक टन
- बरसत में 9068 मीट्रिक टन
- ब्याना में 12422 मीट्रिक टन
- गढ़ी बीरबल में 4642 मीट्रिक टन
- गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 9891 मीट्रिक टन
- घरौंडा में 91316 मीट्रिक टन
- घीड़ में 14090 मीट्रिक टन
- इंद्री में 66637 मीट्रिक टन
- जुंडला में 47974 मीट्रिक टन
- करनाल में 1 लाख 33 हजार 832 मीट्रिक टन
- कुंजपुरा में 26189 मीट्रिक टन
- कुरलन में 1973 मीट्रिक टन
- मुनक में 8111 मीट्रिक टन
- निगदू में 52869 मीट्रिक टन
- नीलोखेड़ी में 10277 मीट्रिक टन
- निसिंग में 89350 मीट्रिक टन
- राहड़ा में 3721 मीट्रिक टन
- समानाबाहू में 95 मीट्रिक टन
- सग्गा में 4649 मीट्रिक टन
- सालवन में 13962 मीट्रिक टन
- तरावड़ी में 95537 मीट्रिक टन
सोशल डिस्टेंस का रखें ख्याल- डीसी
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से अपील की कि वे मंडी और परचेज सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क के मंडी में आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें और कोरोना से बचें. उन्होंने कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपनी बारी से ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके.
ये भी पढ़िए: नौदीप कौर EXCLUSIVE: मुझे पुलिस ने बेरहमी से पीटा और मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट आई है