ETV Bharat / state

Video: स्कूटी में बैठा था 4 फीट का सांप, बैठने वाली थी महिला तभी मारने लगा फुफकार

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:37 PM IST

करनाल में कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक महिला की स्कूटी में सांप घुस गया. स्कूटी में सांप मिलने की खबर से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और देखने के लोगों का तांता लग गया.

snake-found-in-female-scooty-in-karnal
स्कूटी में मिला सांप

करनाल: मॉनसून आ चुका है ऐसे में घरों से, फैक्ट्री से, वाहनों से सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जरा आप सोचिए कि आप सुबह ऑफिस जाने के लिए अपनी बाइक निकालें और उस बाइक पर पहले से ही खतरनाक सांप ने कब्जा किया हो, तो आपकी हालत कैसी होगी. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के करनाल जिले से सामने आया है.

मंगलवार को करनाल में एक महिला की स्कूटी से भी सांप मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. महिला की स्कूटी गांव में थी, वहां स्कूटी खोलने के लिए कोई मिस्त्री नहीं मिला, जिसके बाद स्कूटी को शहर में लाया गया, स्कूटी को मिस्त्री की मदद से खुलवाया गया तो सांप स्कूटी के नीचे हिस्से में कुंडली मारकर बैठा हुआ था.

स्कूटी में बैठा था 4 फीट का सांप, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- आपने नाग-नागिन को कभी ऐसे नाचते नहीं देखा होगा, देखिए वीडियो

सांप को पकड़ने के लिए हरियाणा के मशहूर स्नैक मैन सतीश फफड़ाना को भी बुलाया गया. उन्होंने सांप को रेस्क्यू कर बैग में डाल दिया. गनीमत ये थी कि ये वाटर स्नेक था, जो कम जहरीला होता है और इससे इंसान के मरने का खतरा दूसरे सांपों के मुकाबले काफी कम है. सांप की लंबाई 4 फिट के आस पास थी, जो अपनी प्रजाति के अन्य सांपों के मुकाबले बड़ा था.

snake-found-in-female-scooty
स्कूटी के अंदर मिला सांप

ये पढ़ें- जिंदा सांप जलता देख सहम गया था सोनू! आज तक कर चुका है 20 हजार सांपों को रेस्क्यू

करनाल: मॉनसून आ चुका है ऐसे में घरों से, फैक्ट्री से, वाहनों से सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जरा आप सोचिए कि आप सुबह ऑफिस जाने के लिए अपनी बाइक निकालें और उस बाइक पर पहले से ही खतरनाक सांप ने कब्जा किया हो, तो आपकी हालत कैसी होगी. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के करनाल जिले से सामने आया है.

मंगलवार को करनाल में एक महिला की स्कूटी से भी सांप मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. महिला की स्कूटी गांव में थी, वहां स्कूटी खोलने के लिए कोई मिस्त्री नहीं मिला, जिसके बाद स्कूटी को शहर में लाया गया, स्कूटी को मिस्त्री की मदद से खुलवाया गया तो सांप स्कूटी के नीचे हिस्से में कुंडली मारकर बैठा हुआ था.

स्कूटी में बैठा था 4 फीट का सांप, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- आपने नाग-नागिन को कभी ऐसे नाचते नहीं देखा होगा, देखिए वीडियो

सांप को पकड़ने के लिए हरियाणा के मशहूर स्नैक मैन सतीश फफड़ाना को भी बुलाया गया. उन्होंने सांप को रेस्क्यू कर बैग में डाल दिया. गनीमत ये थी कि ये वाटर स्नेक था, जो कम जहरीला होता है और इससे इंसान के मरने का खतरा दूसरे सांपों के मुकाबले काफी कम है. सांप की लंबाई 4 फिट के आस पास थी, जो अपनी प्रजाति के अन्य सांपों के मुकाबले बड़ा था.

snake-found-in-female-scooty
स्कूटी के अंदर मिला सांप

ये पढ़ें- जिंदा सांप जलता देख सहम गया था सोनू! आज तक कर चुका है 20 हजार सांपों को रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.