ETV Bharat / state

करनालः 108 फीट का तिरंगा लेकर कांवड़ यात्रा कर पुलवामा के शहीदों को दे रहे श्रद्धांजलि

मंगलवार को मंगलपुर से शिव भक्त पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 फीट का तिरंगा लेकर यात्रा कर रहे हैं. इस अनूठी कांवड़ यात्रा को जिसने देखा उसके दिल में देशभक्ति जाग उठी.

tiranga kawa yatra
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:36 PM IST

करनाल: देश भर में धूमधाम से सावन मनाया जा रहा है और सभी शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं और हरिद्वार से कांवड़ी गंगाजल लेकर अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को करनाल के मंगलपुर से शिव भक्त पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 का तिरंगा लेकर यात्रा करते हुए पहुंचे. इस अनूठी कांवड़ यात्रा को जिसने देखा उसके दिल में देश भक्ति जाग उठी.

क्लिक कर देखें वीडियो

तिरंगा कांवड़ यात्रा
भारत माता के जयकारों से हरिद्वार से लेकर करनाल तक के वातावरण में देश प्रेम में घुल गया. इस अनूठी तिरंगा कांवड़ यात्रा को देख लोगों ने भी इनका रास्ते मे खूब सहयोग किया और देश के उन जवानों को याद किया जो देश सेवा में अपने परिवारों को भूल कर देश की सरहदों पर शहीद हो जाते हैं.

कांवड़ यात्रा लेकर निकला 20 लोगों का ग्रुप
20 लोगों के इस ग्रुप में शामिल नौजवानों ने अपने दम पर करीब डेढ़ लाख का खर्चा कर इस कांवड़ यात्रा को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचाया.

करनाल: देश भर में धूमधाम से सावन मनाया जा रहा है और सभी शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं और हरिद्वार से कांवड़ी गंगाजल लेकर अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को करनाल के मंगलपुर से शिव भक्त पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 का तिरंगा लेकर यात्रा करते हुए पहुंचे. इस अनूठी कांवड़ यात्रा को जिसने देखा उसके दिल में देश भक्ति जाग उठी.

क्लिक कर देखें वीडियो

तिरंगा कांवड़ यात्रा
भारत माता के जयकारों से हरिद्वार से लेकर करनाल तक के वातावरण में देश प्रेम में घुल गया. इस अनूठी तिरंगा कांवड़ यात्रा को देख लोगों ने भी इनका रास्ते मे खूब सहयोग किया और देश के उन जवानों को याद किया जो देश सेवा में अपने परिवारों को भूल कर देश की सरहदों पर शहीद हो जाते हैं.

कांवड़ यात्रा लेकर निकला 20 लोगों का ग्रुप
20 लोगों के इस ग्रुप में शामिल नौजवानों ने अपने दम पर करीब डेढ़ लाख का खर्चा कर इस कांवड़ यात्रा को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचाया.

Intro:करनाल पुलवामा में हुए शहीदों जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 फुट लंबी तिरंगा यात्रा लेकर करनाल पहुंचे शिव भगत, भारत माता की जय के लगाए नारे हरिद्वार से करनाल से लाए जल, पढाव में आई ढेरो परेशानी लेकिन नही मानी हार, 108 फुट लंबी तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे अपने गांव ।Body:देश भर में आज सावन की शिव रात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है । देश में आज कावड शिव रात्री के उपलक्ष में हरीद्वार से लाए गंगा जल को शिवलिंग पर चढ़ा रहे है । कावड़ी हरीद्वार से कावड लेकर पैदल व वाहनों से अपने अपने स्थानों पर पहुंच रहे हैं । इसी कड़ी में आज करनाल के मंगलपुर से शिव भगत पुलवामा में हुए शहीदों जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 फुट लंबी तिरंगा यात्रा लेकर करनाल पहुंचे । इस अनूठी कावड़ यात्रा को जिसने देखा उसके दिल मे देश भक्ति का प्रेम जाग पड़ा । भारत माता की जयकारों से हरिद्वार से लेकर करनाल तक के सफर में वातावरण हर तरफ देश प्रेम में घुल गया । इस अनूठी तिरंगा कावड़ यात्रा को देख लोगो ने भी इनका रास्ते मे खूब सहयोग किया और देश के उन जवानों को याद किया जो देश सेवा में अपने परिवारों को भूल कर देश की सरहदों पर शहीद हो जाते है । 20 लोगो के इस ग्रुप में शामिल नोजवानो ने अपने दम पर करीब डेढ़ लाख का खर्चा कर इस कावड़ यात्रा को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचाया और अब शिव भगत भगवान शिव शंकर की आराधना करके शिवलिंग पर जल चढ़ाएगे ।Conclusion:
वीओ- दिल मे था देश के लिए प्यार और कर दिखाया कुछ अलग इसलिए थाना लाएंगे इसबार 108 फुट लम्बी तिरंगा यात्रा और करके दिखाया भले ही लाख मुश्किलों का सामना हुआ मौसम ने कई बार साथ छोड़ो लेकिन भगवान शिव शंकर के आशीर्वाद से यह अपनी मंजिल तक पहुंच गए । इनका मुख्य उद्देश्य था कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से वह अपने देश के तिरंगे झंडे का गोरव बता सके कि इस झंडे के लिए कितने जवानों ने अपनी कुर्बानी दी है । सभी का कहना है कि पुलवामा में हुए शहीदों जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 फुट लंबी तिरंगा यात्रा लेकर हम अपने गांव में पहुंच गए शिव भगतो ने भारत माता की जय के लगाए नारे और कहा भगवान शिव शंकर के इतने बड़े त्योहार में देश प्रेम लोगो के बीच मे जगाने का हमे मौका मिला और हमने अपना धर्म और कर्तव्य निभाया और इस तिरंगा कावड़ यात्रा के माध्यम से हमारे देश के जवानो को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने सरहदों पर अपनी जान की बाजी तक लगा दी ।


बाईट - सुमित शिव भगत-

बाईट - कृष्ण कुमार - शिव भगत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.