करनाल: देश भर में धूमधाम से सावन मनाया जा रहा है और सभी शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं और हरिद्वार से कांवड़ी गंगाजल लेकर अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को करनाल के मंगलपुर से शिव भक्त पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 108 का तिरंगा लेकर यात्रा करते हुए पहुंचे. इस अनूठी कांवड़ यात्रा को जिसने देखा उसके दिल में देश भक्ति जाग उठी.
तिरंगा कांवड़ यात्रा
भारत माता के जयकारों से हरिद्वार से लेकर करनाल तक के वातावरण में देश प्रेम में घुल गया. इस अनूठी तिरंगा कांवड़ यात्रा को देख लोगों ने भी इनका रास्ते मे खूब सहयोग किया और देश के उन जवानों को याद किया जो देश सेवा में अपने परिवारों को भूल कर देश की सरहदों पर शहीद हो जाते हैं.
कांवड़ यात्रा लेकर निकला 20 लोगों का ग्रुप
20 लोगों के इस ग्रुप में शामिल नौजवानों ने अपने दम पर करीब डेढ़ लाख का खर्चा कर इस कांवड़ यात्रा को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचाया.