हिसार: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा फिर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. शुक्रवार को उन्होंने हिसार में कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राडा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार ने हिसार की जनता के बीच जाकर लगातार मेहनत की है. पांच साल तक जनता के दुख दर्द को समझा है.
कुमारी सैलजा ने हिसार में किया चुनाव प्रचार: हिसार से सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही है. जबकि उनके बेटे कुरुक्षेत्र विधानसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आपने देख ही लिया है कि अपने साथ जुड़े लोगों का भाजपा कैसे हश्र करती है.
कांग्रेस से नाराजगी से वाल पर जानें क्या कहा: नाराजगी के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी की आपसी बात है. पार्टी के भीतर आपसी मुद्दे होते हैं. जो पार्टी के अंदर रहते हैं. पार्टी की बातें पार्टी में रहती हैं. सैलजा ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कि ये पार्टी का मामला है. सीएम बनाने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा.
कुमारी सैलजा का बीजेपीी निशाना: हिसार में एक युवक ने मनोहर लाल के सामने विरोध करके कहा था कि हिसार का प्रत्याशी नहीं जीतेगा. जिसके बाद मनोहर लाल ने उस युवक को धमकी देते हुए कार्यक्रम से बाहर निकलवा दिया था. इस पर सैलजा ने कहा कि बीजेपी का लगातार विरोध हो रहा है. जैसा बीजेपी ने किया वैसा भरना होगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के बागियों पर बीच चुनाव ऐक्शन, निर्दलीय लड़ रहे 13 नेता पार्टी से निष्कासित - Congress Expelled Rebel Leaders