ETV Bharat / state

करनाल में गिरता लिंगानुपात चिंताजनक: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी झाड़ रहे पल्ला, छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

करनाल में गिरते लिंगानुपात ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, जिले के बड़े अधिकारी खुद जिम्मेदारी लेने की बजाय स्वास्थ्य विभाग के छोटे कर्मचारियों को टर्मिनेट करने की बात कर रहे हैं. जनवरी से लेकर नवम्बर तक करनाल जिले का लिंगानुपात 896 है. बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में लिंगानुपात में हल्का सा सुधार हुआ है, लेकिन प्रदेश स्तर पर अभी भी करनाल जिला 17वें स्थान पर है. (sex ratio in karnal )

sex ratio in karnal
करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:32 PM IST

करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में लिंगानुपात लगातार गिरता जा रहा है. लिंगानुपात में प्रदेश के 22 जिलों में से नीचे से पांचवें पायदान पर करनाल जिला आता है. इससे जाहिर होता है कि जब सीएम सिटी करनाल में ही लिंगानुपात इतना गिरता जा रहा है तो हरियाणा के दूसरे जिलों का क्या हाल होगा. हालांकि हरियाणा सरकार व करनाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन यह दावे सिर्फ दावे ही रह जाते हैं. जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. (sex ratio in karnal )

करनाल में लिंगानुपात 896, पहले पायदान पर फतेहाबाद: करनाल में लिंगानुपात के मामले में अन्य जिलों की तुलना में पिछड़ता नजर आ रहा है. जनवरी से लेकर नवम्बर तक जिले का लिंगानुपात 896 है. यानी एक हजार लड़कों की तुलना में 104 लड़कियां कम पैदा हुई हैं. यदि पिछले वर्ष 2021 में इसी अवधि की बात करें तो उस दौरान जिले का लिंगानुपात 891 था. ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में लिंगानुपात में हल्का सा सुधार हुआ है, लेकिन प्रदेश स्तर पर अभी भी करनाल जिला 17वें स्थान पर है. फिलहाल प्रदेश में फतेहाबाद 958 लिंगानुपात के साथ पहले स्थान पर है. अभी तक जिले में कुल 25 हजार 90 बच्चे पैदा हुए हैं. इनमें से 13 हजार 248 लड़के और 11 हजार 842 लड़कियां शामिल हैं. ऐसे में 1406 बेटियां कम पैदा हुई हैं. (girls are less than boys in karnal)

sex ratio in karnal
स्लोगन के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश.

कहां बिगड़े हालत, कहां हुआ सुधार: करनाल जिले में सबसे कम लिंगानुपात काछवा पी.एच.सी. का 586 है. जहां लड़कों की संख्या 70 और लड़कियों की संख्या 41 है. इसके साथ ही पी.एच.सी. खुखनी का भी लिंगानुपात 670 व पी.एच.सी. जलमाना में 783 लिंगानुपात है. इन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर घरौंडा सी.एच.सी. में सबसे ज्यादा लड़कियां पैदा हुई हैं, जहां का लिंगानुपात 1163 है. यानी इस क्षेत्र में 283 लड़कों की तुलना में 329 लड़कियां पैदा हुई हैं. इसी प्रकार पी.एच.सी. भादसों, सी.एच.सी. इंद्री, पी.एच.सी. घीड़ में भी लड़कों की तुलना में लड़कियां पैदा हुई हैं.

sex ratio in karnal
करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

जिले में गिरते लिंगानुपात को लेकर कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला में घटते लिंगानुपात को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किए गए कार्यों पर असंतोष प्रकट किया और कहा कि जिन गांवों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत नहीं है, ऐसी आशा वर्करों, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लिंगानुपात को लेकर समीक्षा बैठक: पीसीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला टास्ट फोर्स कमेटी की साप्ताहिक बैठक में लिंगानुपात को लेकर समीक्षा भी की गई. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी एएनएम, आशा वर्करों को निर्देश दें कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा ऐसी गर्भवती महिलाओं पर कड़ी नजर रखें, जिनके पास पहले से लड़कियां हैं ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोका जा सके. उन्होंने कहा किया कि जिन गांवों में निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत नहीं मिला, ऐसी आशा वर्करों को टर्मिनेट किया जाए और उनकी जगह दूसरी आशा वर्कर को लगाया जाए. उन्होंने कहा कि आशा के साथ-साथ एएनएम के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

sex ratio in karnal
बेटी बचाओ को लेकर संदेश.

गिरते लिंगानुपात को लेकर क्या कहते हैं सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश: गिरते लिंगानुपात को लेकर करनाल सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश ने विशेष तौर से ऐसे अस्पताल जहां पर गर्भपात के ज्यादा मामले सामने आ रहे हों. ऐसे अस्पतालों के रिकॉर्ड की सही जांच की जाए और गर्भपात होने की वजह का पता लगाने के लिए संबंधित महिला से भी पूछताछ की जाने की बारे में कहा है. उन्होंने कहा कि गर्भ में भ्रूण की जांच करवाने वाले तथा करने वाले दोनों दोषी हैं और दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है. ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा न जाए, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं. (health department karnal)

sex ratio in karnal
सीएम सिटी करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को अलर्ट करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाने के साथ-साथ उनसे लगातार सम्पर्क बनाए रखें. अगर गर्भपात की कोई घटना सामने आती है तो इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय व सिविल सर्जन को दें ताकि उनकी जांच हो सके.

जांच में रिकॉर्ड में पाई गई अनियमितता: बैठक में सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह 4 अस्तपालों के रिकॉर्ड को चेक किया, जिनमें से 2 मौके पर जाकर तथा 2 का अपने कार्यालय में रिकॉर्ड मंगवाकर चेक किया. उन्होंने बताया कि 10 गर्भवती महिलाओं के गर्भपात की जानकारी के लिए रिकॉर्ड को चेक किया गया, जिनमें से 3 लोगों का पता व मोबाइल नम्बर सही नहीं पाया गया और 7 गर्भवती महिलाओं ने पंजीकरण ही नहीं करवाया था. उन्होंने कहा कि ठरवा माजरा, चुंडीपुर, हिनौरी, खेड़ी मूनक, घोलपुरा और प्रेम खेड़ा गांवों में निरीक्षण के दौरान करीब 5 से 6 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण नहीं पाया गया, उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Civil Surgeon Office Karnal
सिविल सर्जन कार्यालय करनाल.

लाप इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सिविल सर्जन ने बैठक में कड़ी नाराजगी प्रकट की और कहा कि अगली मीटिंग में इस क्षेत्र की आशा वर्कर, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट लेकर आएं. सीएमओ ने गुरुवार के दिन इसी मामले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल क्योंकि एक आपात मीटिंग ली जिसमें यह निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों में गर्भपात करवाए जाने की स्थिति में गर्भवती महिलाओं से आईडी प्रूफ अवश्य लें. अगर कोई भी गर्भपात बेवजह करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सिविल सर्जन करनाल डॉक्टर योगेश का कहना है कि भ्रूण हत्या रोकने के लिए ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं जो दूसरे राज्यों पर जा कर गर्भपात करवा रहे हैं. यह साल हमने कहीं ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो करनाल की गर्भवती महिलाओं को ले जाकर यूपी और दूसरे राज्यों में गर्भ मे लिंग की जांच करवाते हैं. वहीं, जो गर्भ में लिंग की जांच करने की जानकारी देता है तो उसको एक लाख रुपये का इनाम भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दिया जाता है और उसका नाम गुप्त रखा जाता है.

पूर्व सरपंच का जिला स्वास्थ्य विभाग पर आरोप: जिला स्वास्थ्य विभाग कहता है कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वह बेटी को कोख में न मारे. ऐसे में गांव-गांव जाकर हम लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जब इस मामले पर एक गांव के पूर्व सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी जागरूकता कैंप नहीं लगाया गया, जिसमें स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग भ्रूण हत्या रोकने के लिए सिर्फ खोखले दावे करता है धरातल पर काम नहीं हो पा रहा है.

सिविल सर्जन करनाल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी पुरानी विचारधारा के हैं जो बेटे और बेटियों में फर्क करते हैं और गर्भ में लिंग की जांच करते हैं. ऐसे में समाज के हर वर्ग को समझने की आवश्यकता है कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. कोई भी अपनी बेटी की भ्रूण में हत्या ना करवाएं. यह एक पाप भी है और यह एक अपराध भी है.

करनाल में गिरते लिंगानुपात ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें: सभी मामलों से स्पष्ट होता है कि सीएम सिटी करनाल में लिंग अनुपात गिरने के चलते करनाल प्रशासन के बड़े अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की बड़े अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के छोटे कर्मचारियों पर गाज गिरा रहे हैं और उनको टर्मिनेट करने की बात कर रहे हैं, जबकि सिम सिटी करनाल में लिंग अनुपात कम होने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों की बनती है. (sex ratio in haryana)

ये भी पढ़ें: लिंगानुपात सुधार कार्य में प्रदेश में अव्वल रहा रोहतक

करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में लिंगानुपात लगातार गिरता जा रहा है. लिंगानुपात में प्रदेश के 22 जिलों में से नीचे से पांचवें पायदान पर करनाल जिला आता है. इससे जाहिर होता है कि जब सीएम सिटी करनाल में ही लिंगानुपात इतना गिरता जा रहा है तो हरियाणा के दूसरे जिलों का क्या हाल होगा. हालांकि हरियाणा सरकार व करनाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन यह दावे सिर्फ दावे ही रह जाते हैं. जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. (sex ratio in karnal )

करनाल में लिंगानुपात 896, पहले पायदान पर फतेहाबाद: करनाल में लिंगानुपात के मामले में अन्य जिलों की तुलना में पिछड़ता नजर आ रहा है. जनवरी से लेकर नवम्बर तक जिले का लिंगानुपात 896 है. यानी एक हजार लड़कों की तुलना में 104 लड़कियां कम पैदा हुई हैं. यदि पिछले वर्ष 2021 में इसी अवधि की बात करें तो उस दौरान जिले का लिंगानुपात 891 था. ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में लिंगानुपात में हल्का सा सुधार हुआ है, लेकिन प्रदेश स्तर पर अभी भी करनाल जिला 17वें स्थान पर है. फिलहाल प्रदेश में फतेहाबाद 958 लिंगानुपात के साथ पहले स्थान पर है. अभी तक जिले में कुल 25 हजार 90 बच्चे पैदा हुए हैं. इनमें से 13 हजार 248 लड़के और 11 हजार 842 लड़कियां शामिल हैं. ऐसे में 1406 बेटियां कम पैदा हुई हैं. (girls are less than boys in karnal)

sex ratio in karnal
स्लोगन के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश.

कहां बिगड़े हालत, कहां हुआ सुधार: करनाल जिले में सबसे कम लिंगानुपात काछवा पी.एच.सी. का 586 है. जहां लड़कों की संख्या 70 और लड़कियों की संख्या 41 है. इसके साथ ही पी.एच.सी. खुखनी का भी लिंगानुपात 670 व पी.एच.सी. जलमाना में 783 लिंगानुपात है. इन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. वहीं, दूसरी ओर घरौंडा सी.एच.सी. में सबसे ज्यादा लड़कियां पैदा हुई हैं, जहां का लिंगानुपात 1163 है. यानी इस क्षेत्र में 283 लड़कों की तुलना में 329 लड़कियां पैदा हुई हैं. इसी प्रकार पी.एच.सी. भादसों, सी.एच.सी. इंद्री, पी.एच.सी. घीड़ में भी लड़कों की तुलना में लड़कियां पैदा हुई हैं.

sex ratio in karnal
करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

जिले में गिरते लिंगानुपात को लेकर कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला में घटते लिंगानुपात को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किए गए कार्यों पर असंतोष प्रकट किया और कहा कि जिन गांवों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत नहीं है, ऐसी आशा वर्करों, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लिंगानुपात को लेकर समीक्षा बैठक: पीसीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला टास्ट फोर्स कमेटी की साप्ताहिक बैठक में लिंगानुपात को लेकर समीक्षा भी की गई. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी एएनएम, आशा वर्करों को निर्देश दें कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा ऐसी गर्भवती महिलाओं पर कड़ी नजर रखें, जिनके पास पहले से लड़कियां हैं ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोका जा सके. उन्होंने कहा किया कि जिन गांवों में निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत नहीं मिला, ऐसी आशा वर्करों को टर्मिनेट किया जाए और उनकी जगह दूसरी आशा वर्कर को लगाया जाए. उन्होंने कहा कि आशा के साथ-साथ एएनएम के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

sex ratio in karnal
बेटी बचाओ को लेकर संदेश.

गिरते लिंगानुपात को लेकर क्या कहते हैं सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश: गिरते लिंगानुपात को लेकर करनाल सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश ने विशेष तौर से ऐसे अस्पताल जहां पर गर्भपात के ज्यादा मामले सामने आ रहे हों. ऐसे अस्पतालों के रिकॉर्ड की सही जांच की जाए और गर्भपात होने की वजह का पता लगाने के लिए संबंधित महिला से भी पूछताछ की जाने की बारे में कहा है. उन्होंने कहा कि गर्भ में भ्रूण की जांच करवाने वाले तथा करने वाले दोनों दोषी हैं और दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है. ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा न जाए, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं. (health department karnal)

sex ratio in karnal
सीएम सिटी करनाल में लिंगानुपात चिंताजनक.

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजरों को अलर्ट करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाने के साथ-साथ उनसे लगातार सम्पर्क बनाए रखें. अगर गर्भपात की कोई घटना सामने आती है तो इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय व सिविल सर्जन को दें ताकि उनकी जांच हो सके.

जांच में रिकॉर्ड में पाई गई अनियमितता: बैठक में सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह 4 अस्तपालों के रिकॉर्ड को चेक किया, जिनमें से 2 मौके पर जाकर तथा 2 का अपने कार्यालय में रिकॉर्ड मंगवाकर चेक किया. उन्होंने बताया कि 10 गर्भवती महिलाओं के गर्भपात की जानकारी के लिए रिकॉर्ड को चेक किया गया, जिनमें से 3 लोगों का पता व मोबाइल नम्बर सही नहीं पाया गया और 7 गर्भवती महिलाओं ने पंजीकरण ही नहीं करवाया था. उन्होंने कहा कि ठरवा माजरा, चुंडीपुर, हिनौरी, खेड़ी मूनक, घोलपुरा और प्रेम खेड़ा गांवों में निरीक्षण के दौरान करीब 5 से 6 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण नहीं पाया गया, उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Civil Surgeon Office Karnal
सिविल सर्जन कार्यालय करनाल.

लाप इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सिविल सर्जन ने बैठक में कड़ी नाराजगी प्रकट की और कहा कि अगली मीटिंग में इस क्षेत्र की आशा वर्कर, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट लेकर आएं. सीएमओ ने गुरुवार के दिन इसी मामले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल क्योंकि एक आपात मीटिंग ली जिसमें यह निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों में गर्भपात करवाए जाने की स्थिति में गर्भवती महिलाओं से आईडी प्रूफ अवश्य लें. अगर कोई भी गर्भपात बेवजह करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सिविल सर्जन करनाल डॉक्टर योगेश का कहना है कि भ्रूण हत्या रोकने के लिए ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं जो दूसरे राज्यों पर जा कर गर्भपात करवा रहे हैं. यह साल हमने कहीं ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो करनाल की गर्भवती महिलाओं को ले जाकर यूपी और दूसरे राज्यों में गर्भ मे लिंग की जांच करवाते हैं. वहीं, जो गर्भ में लिंग की जांच करने की जानकारी देता है तो उसको एक लाख रुपये का इनाम भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दिया जाता है और उसका नाम गुप्त रखा जाता है.

पूर्व सरपंच का जिला स्वास्थ्य विभाग पर आरोप: जिला स्वास्थ्य विभाग कहता है कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वह बेटी को कोख में न मारे. ऐसे में गांव-गांव जाकर हम लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जब इस मामले पर एक गांव के पूर्व सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी जागरूकता कैंप नहीं लगाया गया, जिसमें स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग भ्रूण हत्या रोकने के लिए सिर्फ खोखले दावे करता है धरातल पर काम नहीं हो पा रहा है.

सिविल सर्जन करनाल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी पुरानी विचारधारा के हैं जो बेटे और बेटियों में फर्क करते हैं और गर्भ में लिंग की जांच करते हैं. ऐसे में समाज के हर वर्ग को समझने की आवश्यकता है कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. कोई भी अपनी बेटी की भ्रूण में हत्या ना करवाएं. यह एक पाप भी है और यह एक अपराध भी है.

करनाल में गिरते लिंगानुपात ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें: सभी मामलों से स्पष्ट होता है कि सीएम सिटी करनाल में लिंग अनुपात गिरने के चलते करनाल प्रशासन के बड़े अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की बड़े अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के छोटे कर्मचारियों पर गाज गिरा रहे हैं और उनको टर्मिनेट करने की बात कर रहे हैं, जबकि सिम सिटी करनाल में लिंग अनुपात कम होने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों की बनती है. (sex ratio in haryana)

ये भी पढ़ें: लिंगानुपात सुधार कार्य में प्रदेश में अव्वल रहा रोहतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.