करनालः राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में कृषि मंत्रालय द्वारा कृषि व उससे संबंधित जुड़े व्यवसाय को लेकर तकनीकी परामर्श के लिए कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में कई प्रांतों से आए युवाओं ने भाग लिया और डेयरी उद्योग मत्स्य व मधुमक्खी पालन और कृषि संबंधित कई जानकारियां हासिल की. कार्यशाला में आए युवाओं का कहना है कि इन जानकारियों ने उनको काफी लाभ मिला.
सरकार की अनूठी पहल
बेरोजगारी को दूर करने और कृषि की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा अनूठा कदम बढ़ाया गया है. कृषि मंत्रालय द्वारा कृषि से संबंधित जुड़े हुए व्यवसाय के उद्यमियों को तकनीकी परामर्श के लिए कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. करनाल में आयोजित इस कार्यशाला में अलग-अलग जगहों से युवा भाग लेने आ रहे हैं.
भाग लेने वाले युवाओं को मिलेगा प्रमाण पत्र
करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में आयोजित इस कार्यशाला के बाद कृषि मंत्रालय की तरफ भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. जिससे इच्छुक युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक मदद के लिए बैंक से लोन मिल सके.
ये भी पढ़ेंः अब हांसी भी होगा ब्यूटीफुल! सड़कों पर उतरे महीनों से धूल फांक रहे 20 टिपर वाहन
कारगर साबित होगी सरकार की योजना- युवा
कार्यशाला में पहुंचे हुए युवाओं ने बताया कि कृषि मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ये योजना हम बेरोजगार युवकों के लिए कारगर साबित होगी. उन्होंने बताया कि पढ़ाई-लिखाई करने के बावजूद घर में बैठा रहना पड़ता है. वहीं कुछ युवा गलत संगती में आकर गलत रास्तों पर चल पड़ते हैं. ऐसे में इस योजना से हम अपना व्यवसाय अच्छे तौर तरीके से चला सकेंगे.
ट्रेनिंग में मिली फायदेमंद जानकारियां- युवा
युवाओं का कहना है कि इस ट्रेनिंग से हमें काफी लाभ मिला है. इसमें हमें कृषि, वर्मी कंपोस्ट और मधुमक्खी पालन जैसी कई तरह के व्यवसाओं से जुड़ी जानकारियां मिली है. जिससे आने वाले समय में हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. युवाओं ने कहा कि व्यवसाय संबंधित कई तकनीकी जानकारियां हमें हासिल हुई है, जो हमें पहले नहीं पता थी.